अज्ञात वाहन ने बाइक में मारी टक्कर , मौके पर हुई दोनों युवकों की मौत
मृतक दोनों युवक श्रावस्ती के रहने वाले

दैनिक बुद्ध का सन्देश
पयागपुर/बहराइच। थाना पयागपुर इलाके के बनकटा गांव के पास हादसा हुआ, जहां पर तेज़ रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दो युवकों को रौंद दिया। जिससे इस हादसे में बाइक सवार दोनों युवकों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। दोनों मृतक युवक जनपद श्रावस्ती के सोनवा थाना क्षेत्र निवासी थे। जिनका नाम 30 वर्षीय शिवकांत व 28 वर्षीय धर्मेंद्र तिवारी है। दोनों मृतक युवक आपस में चचेरे भाई बताए जा रहे हैं। घटना की सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची, मामले की जांच में पुलिस में जुटी है तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस ने बताया कि फरार कार चालक की तलाश के लिए जगह-जगह नाकेबंदी की गई है. इस घटना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है. पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे सड़क पर वाहन चलाते समय सावधानी बरतें ताकि ऐसे दर्दनाक हादसों से बचा जा सके।