561 बोरी खाद मिली गायब, दुकान सील, डीएम ने दियाजांच का आदेश

चिल्हियां/सिद्धार्थनगर। विकास क्षेत्र नौगढ़ में खाद वितरण में बड़ी अनियमितता प्रकाश में आयीं है। डीएम डॉ0 राजा गणपति आर0 ने सोमवार को धेन्सा बाजार स्थित मेसर्स कृष्ण मुरारी खाद भण्डार का निरीक्षण किया। निरीक्षण में स्टॉक रजिस्टर और वितरण रजिस्टर के मिलान से चौंकाने वाले तथ्य सामने आयीं कि रजिस्टर में 712 बोरी खाद दर्ज थी, जबकि मौके पर केवल 151 बोरी ही मिली। जिसके क्रम में दुकानदार ने 561 बोरी खाद का कोई हिसाब नहीं दे पाया। डीएम ने तत्काल दुकान को सील करने का आदेश दिया। उन्होंने जिला कृषि अधिकारी को दोषियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिये। उक्त कार्रवाई से क्षेत्र के व्यापारियों में हड़कम्प मच गया है। किसानों ने प्रशासन की इस कार्रवाई का स्वागत किया है। उनका कहना है कि इससे कालाबाजारी पर अंकुश लगेगा। प्रशासन ने जिले में खाद की कालाबाजारी न होने देने की बात कही है। ऐसी जांच आगे भी जारी रहेगी।