गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
सोनभद्र

नवागत खंड विकास अधिकारी ने किया कार्यभार ग्रहण,,करमा/सोनभद्र

नवागत खंड विकास अधिकारी गुरु शरण श्रीवास्तव ने मंगलवार को विकासखंड करमा में कार्यभार ग्रहण किया इसके पूर्व नगवा में थे। इस दौरान उन्होंने संबंधित कार्यालय का निरीक्षण किया और संबंधितों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया ।उन्होंने आवास प्लस सर्वे के सत्यापन में लगाए गए कर्मचारियों को 31 तक सत्यापन का कार्य पूरा करने के लिए निर्देशित किया। इसके बाद आवास, मनरेगा द्वारा कराए गए कार्यों, फैमिली आईडी, जीरो पॉवर्टी , आदि की जानकारी ली ।उक्त अवसर पर विंध्यवासिनी मिश्र लिपिक, अकाउंटेंट श्याम बिहारी , अजीत कुमार, जे, ई,एम, आई, आर, बी, यादव,अनूप सिंह, रोहित कुमार, ऋषि कुमार, छोटेलाल,आदि रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!