भनवापुर: चौकी इंचार्ज शाहपुर, महेश कुमार शर्मा ने पेश की मानवता की मिशाल
दैनिक बुद्ध का संदेश
कर्सर………..बुजुर्ग महिला का जमीन पर बैठकर सुनी फरियाद
भनवापुर/सिद्धार्थनगर। सोमवार को इटवा थाना क्षेत्र के शाहपुर चौकी प्रभारी महेश कुमार शर्मा ने मानवता की मिशाल पेस किया।
चौकी प्रभारी ने कहा कि सोमवार को मेहरूनिशां पत्नी मोहम्मद अली बगहवा थाना इटवा जो कि दाहिने हाथ से विछिप्त थी, अपनी फरियाद लेकर चौकी शाहपुर आयी , और नीचे जमीन पर बैठ कर अपनी फरियाद कहने लगी मुझे अच्छा नही लगा मैंने बोला कि आप सामने वाली कुर्सी पर बैठ जाओ ,महिला का जबाब था कि आप हाकिम हो आप के सामने मैं कुर्सी पर कैसे बैठ सकती हूं, टैब मेरे द्वारा बोला गया कि अम्मा अगर आप कुर्सी पर नही बैठोगी तो मैं जमीन पर बैठे के ही आपकि दरखास लूंगा, इतनी बात सुनकर महिला भाव विभोर हो गयी, और मेरे आग्रह पर अंततः कुर्सी पर बैठने को राजी हो गयी। चौकी प्रभारी के द्वारा किए गये व्यौहार की क्षेत्र में सराहना हो रही है।