गोरखपुर : एमसीए कैंपस में चल रहे समर कैंप का हुआ समापन
कुंभकारी प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
दैनिक बुद्ध का सन्देश
गोला/गोरखपुर। उपनगर गोला के सुअरज में स्थित एमसीए पब्लिक स्कूल में मिट्टी के बर्तन (कुंभकारी) बनाने का प्रतियोगिता का हुआ आयोजन जिसमें बच्चों ने अपना हुनर दिखाया गया। आयोजन में एरोबिक और ज़ुम्बा नृत्यरू कक्षा पांच से आठवीं तक के छात्र-छात्राओं को जुम्बा नृत्य और उनके चरणों का परिचय,साथ शारीरिक व्यायाम ताकि बच्चों के शारीरिक स्वास्थ्य का विस्तार हो। स्कीन पेंटिंगरू बच्चों ने अपने फेस को अर्द्धनारीश्वर एवं कार्टून इत्यादि से कलर किया। शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य विकास के लिए योगरू शारीरिक गतिविधियों और समस्या-समाधान कौशल। स्मृति सुधार कैरम बोर्ड और लूडो शतरंज आदि जैसे गेमिंग द्वारा स्मृति को मजबूत करना। स्कूल प्रबंधक प्रदीप सिंह ने कहा हमारे यहा आयोजित यह तीन दिवसीय समय कैंप प्रतिबद्धताओं की प्रतिस्पर्धा साबित हुआ है।
बच्चों के साथ स्कूल परिसर उत्साह से भरा हुआ था क्योंकि हमारे विद्यार्थियों ने अपने कला-कौशल को दिखाने के लिए बड़े उत्साह के साथ इस प्रतियोगिता में भाग लिया। इस प्रतियोगिता का प्रत्येक कार्यकर्ता अपने कार्यक्रम लेकर अत्यंत उत्साहित एवं संवेदनशील रहा है और बच्चों की रचनात्मकता तो अपने चरम पर थी। वैसे तो गर्मियों का मौसम निर्विवाद होता है पर रचनात्मकता के लिए इनका जुनून वास्तव में चमक गया। और सच्चे अर्थों में यही इस कार्यक्रम की उत्सवधर्मिता है। प्रदीप सिंह समापन अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिका एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।