सोनभद्र
केकराही ग्राम पंचायत में शोशल आडिट किया गया,करमा/सोनभद्र

करमा विकास खण्ड करमा के के कराही ग्राम पंचायत में शुक्रवार को 2024 ,25 में मनरेगा द्वारा कराए गए कार्यों का सोशल आडिट किया गया। जिसमें बी,, आर, पी,राम चंद्रदेव पाण्डेय एवं सोशल आडिट टीम द्वारा अभिलेखीय एवं स्थलीय निरीक्षण किया गया।और संबंधितों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। जिला कोऑर्डिनेटर राजेंद्र प्रसाद ने मनरेगा द्वारा कराए गए कार्यों की जानकारी ली और संबंधितों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उक्त अवसर पर,प्रधान रामचंद्र, तकनीकी सहायक राम नारायण भारती, रोजगार सेवक कमलेश, समेत ग्रामीण उपस्थित रहे।
रिपोर्ट,आर एन शुक्ला