गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशबहराइचब्रेकिंग न्यूज़

सोने और चांदी के आभूषणों के साथ घर से निकले दो बच्चे समय से नहीं लौटे घर

परिजनों ने काफी ढूंढने के बाद तहरीर देकर अज्ञात के खिलाफ लिखाया मुकदमा

दैनिक बुद्ध का सन्देश
बहराइच | आज दिनांक 08.07.25 को सूरज पुत्र प्रेम सागर उम्र 12 वर्ष मिथुन पुत्र बरसाती लाल उम्र करीब 10 वर्ष जाति धोबी निवासी तिवारीपुरवा दाखिला बहोरिकपुर थाना हरदी जनपद बहराइच दोनों चचेरे भाई हैं, समय करीब 11:00 बजे अपने घर से 1500 रूपये एवं सोने का हार, झुमका, टीका, नथुनी एवं चांदी का पायल, बिछिया लेकर कहीं चले गए हैं परिजनों द्वारा देर शाम तक उनके आने की प्रतीक्षा कर रहे थे जब वापस लौट कर घर नहीं आए तो परिजनों द्वारा उनको ढूंढा जाने लगा, जब काफी ढूंढने के बाद नहीं मिले तब परिजन की तहरीर के आधार पर मुकदमा अपराध संख्या 227/25 धारा 137(2) BNS बनाम अज्ञात के पंजीकृत किया गया है | मिली जानकारी अनुसार एक बालक सूरज पुत्र प्रेम सागर उम्र करीब 12 वर्ष का फोटो उपलब्ध हो पाया है दूसरे बालक मिथुन का फोटो नहीं प्राप्त हो सका है तलाश जारी है यदि किसी व्यक्ति को यह बच्चा दिखाई देता है तो मोबाइल नंबर 8381853002 (थानाअध्यक्ष हरदी) 8979208986 (चौकी प्रभारी महसी तहसील) एवं 7007977503 (क्षेत्राधिकारी महसी) पर सूचना उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें ।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!