सिद्धार्थनगर : शिवनगर थाने पर ग्राम प्रहरियों की बैठक
दैनिक बुद्ध का सन्देश
बांसी,सिद्धार्थनगर। गांवों में शांति ब्यवस्था बनाए रखने के लिए थाने पर बुलाई गई ग्राम प्रहरियों की बैठक में थानाध्यक्ष राजेश कुमार शुक्ला द्वारा गांवो की सुरक्षा के दृष्टिगत आवश्यक दिशा निर्देश देने के साथ उन्हें शासन की मंशा से भी अवगत कराया गया। शुक्रवार को आहूत प्रहरियों की बैठक को संबोधित करते हुए थानाध्यक्ष शुक्ला द्वारा अपराधियों के संबंध में सूचनाओं के आदान-प्रदान के विषय में बताया गया। सभी लोगों को उच्च अधिकारियों से प्राप्त आदेशों व निर्देशों से भी अवगत कराया गया। उन्हें पुलिस का मित्र होने का अहसास कराते हुए बताया गया कि आप पुलिस के मित्र और सहयोगी हैं। अतः आप सभी अपने-अपने गांव में सुरक्षा के दृष्टिगत पैनी नजर रखें।
यदि कोई बाहरी व अनजान व्यक्ति गाँव में किसी के घर कई दिन ठहरता है तो भी ध्यान देने की आवश्यकता है। गाँव में किसी भी प्रकार के अपराध होने का अंदेशा हो तो तत्काल हल्का प्रभारी व बीपीओ के साथ थानाध्यक्ष को भी अवगत कराएं। थानाध्यक्ष द्वारा प्रहरियों को व्यक्तिगत समस्या होने की स्थित में भी सहयोग का आश्वासन दिया गया। शीत ऋतु में कोहरे के कारण चोरी की घटनाएं बढ़ने की आशंका व्यक्त करते हुए उन्हें सचेत किया गया। शुक्ला ने गांवों में भ्रमणशील रहने व गस्त करने वाले प्रहरियों को उच्च अधिकारियों द्वारा सम्मानित कराये जाने की बात भी कही गई।