लोगों को उचित उपचार मिल सकें – सांसद जगदम्बिका पाल

सिद्धार्थनगर। सांसद जगदम्बिका पाल का सपना स्वस्थ रहे सिद्धार्थनगर अपना के बैनर तले सोमवार को निःशुल्क स्वास्थ शिविर का आयोजन नौगढ़ तहसील के ग्राम सभा बगही और ग्राम पंचायत सरौली के टोला मैनखाही में किया गया। एनटीपीसी लिमिटेड के सामाजिक दायित्व के अन्तर्गत 25 शिवरों का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें शरीर का सामान्य परीक्षण, रक्त की जांच, शुगर, ब्लड प्रेशर, आंखों की जांच, नाक, कान, गला और हड्डी की जांच हो रही है तथा सबको मुफ्त दवा और चश्मा दिया जा रहा है। इस कार्यक्रम में प्रत्येक गांव में 15 सदस्यों का दल जा रहा है और सभी लोगों का परीक्षण किया जा रहा है। शिविर में दवाओं का वितरण स्वास्थ्य विभाग की तरफ से किया जा रहा है। साथ ही एनटीपीसी लिमिटेड कमजोर आंखों वाले सभी व्यक्तियों को निःशुल्क चश्मा भी दे रहा है। आज इन दोनों शिविरों का उद्घाटन सांसद जगदम्बिका पाल ने किया तथा वहां उपस्थित मरीजों का हाल जाना। उक्त कार्यक्रम में सांसद जगदम्बिका पाल ने कहा कि आम आदमी को गम्भीर बीमारी का पता नहीं चल पाता, जिसके लिए परीक्षण कराने हर आदमी बाहर नहीं जा पाता। मेरा प्रयास है कि स्वास्थ शिविर के माध्यम से हम लोगों को उपचार दिला सकें। इसके लिए हम हर विधान सभाओं में स्वास्थ्य कैम्प लगवा रहे हैं, ताकि लोगों को उचित उपचार मिल सकें। स्वास्थ शिविर में ग्राम प्रधान जयप्रकाश कन्नौजिया, अनूप सिंह, सांसद प्रतिनिधि एसपी अग्रवाल, रामचन्दर, नितेश सिंह, पवन जायसवाल, सुभाष चन्द बीडीसी, मनोज चौबे, मोरारी सिंह, सुरेन्द्र नाथ शुक्ला सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहें।