गोरखपुर : बांसगांव थाना क्षेत्र हरनहीं चौकी इंचार्ज अखिलेश कुमार तिवारी को मिली सफलता
शातिर बदमाश उदयवीर यादव गिरफ्तार
दैनिक बुद्ध का संदेश
गोरखपुर। पुलिस ने रविवार को शातिर लूटेरे उदवीर यादव को मादक पदार्थों के साथ गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट में जेल भेज दिया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बांसगांव थाना क्षेत्र के ग्राम सांवर निवासी तथा पेशेवर बदमाश उदवीर यादव पुत्र स्व0 सत्येन्द्र यादव लूट के दर्ज मुकदमा 197/22 में वांछित चल रहा था।
पुलिस उसकी काफी दिनों से तलाश कर रही थी। एक माह पूर्व बांसगांव में देशी शराब की दुकान के पास पुलिस ने उसकी घेराबंदी भी कर ली थी। मगर शातिर बदमाश पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल हो गया था। इस बीच पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि हरिहरपुर मोड़ के पास मौजूद उदवीर किसी घटना को अंजाम देने के फिराक में खड़ा है। सूचना मिलते ही चौकी इंचार्ज हरनहीं अखिलेश तिवारी तथा एसआई अनिश कुमार सिंह अपने हमराही कांस्टेबिलों चंदन कुमार खरवार, दीपक यादव, विकास सिंह तथा संजय यादव के साथ उदवीर को धर दबोचा। पुलिस के मुताबिक उदवीर के पास से लूट की घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल के अलावां उसके पास से 90 ग्राम नाजायज अल्प्राजोलम नशीला पाउडर बरामद कर उसे एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/21 तथा पूर्व में दर्ज लूट की धारा के तहत जेल भेज दिया गया। उल्लेखनीय है पेशेवर बदमाश उदयवीर यादव के खिलाफ विभिन्न थानों में लूट, लूट के प्रयास, आर्म्स एक्ट आदि धाराओं के करीब दो दर्जन मुकदमें दर्ज हैं।