गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
Uncategorized

आश्रम पर किया गया बृक्षारोपण, सोनभद्र

आश्रम पर किया गया पौधरोपण करमा ब्लॉक के करकी/बसदेवा गांव में पंडित भुवनेश्वर नाथ मिश्रा के स्मृति में पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया गया।बता दें कि सामाजिक कार्यकर्ता/ज्योतिषाचार्य देवेश मिश्रा गुरु जी के द्वारा फलदार पौधा लगाकर इस अभियान की सुरुआत की गई।श्री मिश्रा ने बताया कि पंडित भुनेश्वर नाथ मिश्रा बहुत प्रकृति प्रेमी थे।पर्यावरण संरक्षण को लेकर काफी चिंतित रहते थे और उन्होंने ही इस आश्रम की नींव रखी थी जिसको हम आगे बढ़ाने का प्रयास कर रहे है।उन्होंने कहा कि धीरे धीरे आश्रम में औषधीय पौधों सहित फलदार एंव आधुनिक पौधों को लगाया जा रहा है।उन्होंने कहा कि यह आश्रम ध्यान का भी केंद्र है यहाँ लोग सुबह ध्यान लगते है।वहीं युवा भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष एंव प्रदेश सरकार के यूथ आइकॉन सौरभ कान्त पति तिवारी ने कहा कि आश्रम पर पहुंचकर एक अलग ही अनुभूति की प्राप्ति हो रही है।उन्होंने कहा कि पेड़ो की कटान जितनी तेजी से हो रही है मानव जीवन उतनी ही तेजी से जीवन से जद्दोजहद करते दिख रहा है और आने वाले समय मे स्थिति और भी भयावह होने वाली है।इसलिए हम अपने आने वाली पीढ़ी के बारे में सोचे और पर्यावरण संतुलन के लिए ज्यादा से ज्यादा पौध रोपण करें।वही एडवोकेट विजय प्रकाश मालवीय,आशीष पाठक,सोनू दुबे ने कहा कि संस्कार से ही मनुष्य की पहचान होती है।उन्होंने बताया कि हमारे गुरु देवेश मिश्रा के पिता जी राम श्रृंगार मिश्रा ने पूरे जनपद में ही नही बल्कि प्रदेश के अन्य जनपदों में भी अपनी ईमानदार और कर्तव्यनिष्ठ छवि से शिक्षा जगत में एक अलग पहचान बनाई और आज उन्ही से प्रेरणा लेकर उनके पुत्र पर्यावरण संरक्षण और ज्योतिष,धार्मिक कार्यों में बहुत ही सराहनीय कार्य कर रहे हैं।गोपाल केशरी,चन्दन चौबे और चंद्रभान गुप्ता ने कहा कि गुरु जी ज्योतिष,ध्यान और योग में बहुत पारंगत है और अपने पिता और दादा से प्रभावित होकर इस स्थल का नाम आश्रम रखा।जो अब पूरे क्षेत्र में आश्रम के नाम से जाना जाता है।वहां उपस्थित सभी लोगों ने पौध रोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया।

Related Articles

Back to top button