गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशबलरामपुर

बनने वाले परिक्रमा मार्ग का सीआरओ ने किया भौतिक निरीक्षण

छावनी। छावनी क्षेत्र के राम जानकी मार्ग पर चकबंदी वाले गांव अमोढ़ा में बद्रीपुरवा गांव से बनने वाले 84 कोसी परिक्रमा मार्ग जो रामजानकी मार्ग पर अमोढ़ा ईदगाह, से लेकर के राम जानकी मार्ग पर सौनहवा गांव तक जो अमोढ़ा खास में आता है जिसका शनिवार सीआरओ बस्ती कीर्ति प्रकाश भारती ने एसएलओए विभाग, एनएच तथा चकवंदी तथा राजस्व विभाग के टीमो के उपस्थिति में पूर्व में सयुक्त टीमो के सर्वे द्वारा लगे लाल क्रास निशान तथा एन एच द्वारा लगाये गये एक विशिष्ट संख्या या स्ट्रक्चर कोड जो पिछले दिनो लोगो के मकानो पर लिखा गया था उन्ही स्ट्रक्चर नम्बरो के मकानो का सीआरओ कीर्ति प्रकाश भारती ने सभी विभागो के अधिकारियो कर्मचारियो के साथ अमोढ़ा ईदगाह ,प्राथमिक विद्यालय, अमोढ़ा कस्बे तथा कोटही माता मंदिर के पास तथा अमोढ़ा खास के रामजानकी मार्ग पर सौनहवा के अंतिम मकान पर लगे निशान जो 84 कोसी परिक्रमा में जाने के लिये अधिग्रहण किया जायेगा उन सभी का एनएच के कर्मचारियों के द्वारा बनाये गये मौके के नक्शा नजरी जिसमें मकानो के माप को दर्शाया गया था जैसे मकान की लम्बाई ,ऊचाई ,पक्के मकान टीनसेट आदि जो दर्ज किये है उन्ही का क्रास चौकिंग सीआरओ र्कीति प्रकाश भारती एवं एसडीएम हर्रेया मनोज कुमार ने अलग अलग चिन्हित मकानो का क्रास मिलान किया जो लगभग सही पाया गया इस मौके पर चकबंदी विभाग से नागेन्द्र पटेल, चकबंदी लेखपाल जयराज वर्मा ,एनएच से संदीप वर्मा,सुधांशु श्रीवास्तव ,राजस्व के लेखपाल वीरेन्द्र सरोज सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!