सिद्धार्थनगर : राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बांसी में एक दिवसीय खेल प्रतियोगिता संपन्न
दैनिक बुद्ध का संदेश
बांसी। सिद्धार्थनगर राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बांसी(खेसरहा) में राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर प्रशिक्षणरत प्रशिक्षार्थियों के बीच कबड्डी, दौड़ एवं धीमी गति साइकिल की खेल प्रतियोगिता सोमवार को सम्पन्न हुई। निदेशक सेवायोजन के आग्रह के क्रम में राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर सोमवार को प्रधानाचार्य की अध्यक्षता में कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ! सुमित कुमार की देख-रेख में प्रशिक्षुओं के मध्य हुई खेल प्रतियोगिता के दौरान 100 दौड़ में व्यवसाय आर.ए.सी से सत्रुजीत ने प्रथम ,मैकेनिक मोटर व्हीकल से अजय ने द्वितीय तथा ड्राफ्ट्समैन सिविल से दुर्गेश यादव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
कबड्डी की दो टीमें इलेक्ट्रीशियन टीम-। (कप्तान अजय) एवं फिटर टीम-ठ (कप्तान अमन ) के बीच मुकाबला हुआ और टीम दृठ ने टीम दृ। को 7-5 से सिक्शत देकर टीम के नाम जीत दर्ज किया! वहीं धीमी गति साइकिल प्रतियोगिता में व्यवसाय फिटर से मो०हामिद ने प्रथम,आर.ए.सी से सत्येन्द्र नाथ दुबे द्वितीय तथा शत्रुजीत निषाद ने तृतीय स्थान प्राप्त किया प् इस दौरान संस्थान के कार्यदेशक अहमद परवेज़ एवं अनुदेशक श्री वीरेन्द्र कुमार शर्मा,अमरेन्द्र कुमार,एवं सतीश कुमार यादव ,सहित सैकड़ों प्रशिक्षार्थी भी मौजूद रहे प्इस सम्बन्ध में सुमित कुमार ने बताया कि 17 सितम्बर विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों व विजई टीम को प्रमाण पत्र प्रदान करने के साथ पुरस्कृत भी किया जाएगा!