सड़क किनारे खड़े वाहन नहीं हटाए जा रहे ; पुलिस अधीक्षक बहराइच का आदेश हो रहा बेअसर साबित

बहराइच। पुलिस अधीक्षक बहराइच के आदेश के बावजूद सड़क के किनारे खड़े वाहन नहीं हटाए जा रहे हैं जिस कारण से आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं ऐसा ही एक घटना बहराइच जिले के नानपारा लखीमपुर मार्ग पर घटी ; जहां पर बारातियों को लेकर टोयटा क्वालिस गाड़ी सड़क किनारे खड़ी ट्रक में कार शुक्रवार रात को पीछे से जा घुसी; जिसमें एक बराती की मौके पर ही मौत हो गई ; जबकि छह अन्य घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया तथा मृतक के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया द्य मिली जानकारी अनुसार लखीमपुर खीरी जिले के मैलानी थाना क्षेत्र के पोखरपुर गांव से बारात बहराइच जिले के लिए शुक्रवार शाम को रवाना हुई। टोयटा क्वालिस वाहन में सवार होकर सात बराती रवाना हुए। मोतीपुर थाना क्षेत्र के नानपारा लखीमपुर मार्ग पर गिरगिट्टी गांव के पास वाहन खड़ी ट्रक में पीछे से जा घुसी। रात नौ बजे हुई घटना की जानकारी मिलते ही चौकी इंचार्ज जालिम नगर अवधेश कुमार पाल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने वाहन में बैठे घायलों को बाहर निकलवाया। इसके बाद सीएचसी मोतीपुर में भर्ती कराया। डॉक्टर ने गांव निवासी चंदू (25) पुत्र दीन दयाल को मृत घोषित कर दिया जबकि अन्य का इलाज चल रहा है। चौकी इंचार्ज ने बताया कि टोयटा क्वालिस वाहन तेज रफ्तार में खड़ी ट्रक में पीछे से घुसी है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।