चिकित्सा क्लिनिक का हुआ उद्घाटन, चिकित्सक ने मरीजों का किया ईलाज

कुशीनगर/कप्तानगंज। चमड़ी एवं गुप्त रोग विशेषज्ञ के चिकित्सा क्लिनिक का उद्घाटन अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस दौरान उपस्थित लोगों ने कहा कि यहां पर चर्म एवं गुप्त रोग से संबंधित चिकित्सा क्लिनिक खुलने से इस रोग से संबंधित मरीजों के ईलाज के लिए जहां बेहतर सुविधा हो गया। वहीं उद्घाटन के दौरान ही चिकित्सक ने क्लिनिक पहुंचे मरीज का ईलाज कर शुभारंभ किया। विदित हो ? कि 17 फरवरी सोमवार को विकास खंड कप्तानगंज अंतर्गत स्थित डीसीएफ चौक पर चर्म रोग व गुप्त रोग विशेषज्ञ डाव अब्दुल्लाह सऊद के क्लिनिक का उद्घाटन एक सादे समारोह के अंतर्गत संपन्न हुआ। इस दौरान सामारोह में शामिल लोगों ने कहा कि इस क्लिनिक के खुलने से अब चमड़ी से जुड़े हुए विभिन्न प्रकार के मरीजों को ईलाज करवाना सहज व सरल हो गया प् अब मरीजों को इधर उधर भटकना नहीं पड़ेगा। उद्घाटन के दौरान ही क्लिनिक पहुंचे भजूरामा सहित विजय उपाध्याय का उपचार किया गया। इस अवसर पर डाव अवनीश उपाध्याय, चेयरमैन प्रतिनिधि विजय खेतान, राहुल, अमर शर्मा, अजय मिश्रा, दिवाकर मिश्रा, सहीर अहमद, इमदाद हुसैन, रूमी ईराकी, गुड्डू राइन, विजय कन्नौजिया आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।