बलरामपुर : सरकारी भूमि पर दबंगो का कब्जा
दैनिक बुद्ध का संदेश
तुलसीपुर/बलरामपुर। जहां योगी सरकार दबंगों और भू माफियाओं पर कार्रवाई करने और बुलडोजर चलाने की बात कर रही है और उनकी जगह या तो प्रदेश से बाहर या फिर जेल में होने के दावे कर रही है तो वही जमीनी हकीकत में दावे सिर्फ दावों तक ही सीमित देखे जा रहे हैं। और दबंग भू माफियाओं के हौसले बुलंद देखे जा रहे हैं। दबंग सरकारी संपत्तियों पर अपना कब्जा जमाए हुए हैं लेकिन फिर भी जिम्मेदारो की नींद नही खुल रही। मामला तुलसीपुर विकासखंड के तुलसीपुर बघेलखंड मार्ग पर स्थित बांध का है जिसे लोग बघेलखंड बांध के नाम से जानते हैं और जिसको पूर्व में सरकार के द्वारा जल संचयन और सिंचाई व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए बनाया था जिससे किसानों को इसका लाभ मिल सके।
लेकिन बघेलखण्ड बांध जिम्मेदारों के देखरेख के अभाव में पूरी तरह सूख चुका है तो वही सैकड़ों हेक्टेयर में फैला बघेलखंड जलाशय पर अतिक्रमणकारियों का कब्जा साफ तौर पर देखा जा रहा है लेकिन जिम्मेदारों की उदासीनता और लापरवाही के चलते अब तक अतिक्रमण पर कार्यवाही नहीं की गई है तो वही बांध का अधिकांश भू भाग भू माफियाओं के कब्जे में देखा जा रहा है। जिसपर खेती की जा रही है तो वही जलाशय के अस्तित्व पर भी खतरा मंडराता हुआ दिखाई दे रहा है फिर कैसे मिले किसानों को सिंचाई का लाभ जब बांध में पानी का संचय समय पर नही हो रहा और इसपर भू माफियाओं के कब्जा बरकरार है। तो वही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के एंटी भू माफिया के दावे पर कई सवाल खड़े देखे जा रहे। क्या इन भू माफियो पर भी चले गा बाबा का हंटर य कथनी और करनी में अंतर है और एंटी भू माफिया कार्यवाही सिर्फ विपक्ष को ही दबाने के वास्ते है।