गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसोनभद्र

सोनभद्र : भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

दैनिक बुद्ध का संदेश
ओबरा/सोनभद्र। भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने एसडीएम को मंगलवार को ज्ञापन सौंपा। युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने मांग की है कि ओबरा नगर पंचायत के वार्ड नंबर 10 में संचालित हो रहे ईट व पाइप की फैक्ट्री से धड़ल्ले से निकलने वाले रोजाना बड़े वाहनो से दुर्घटना की संभावना बनी हुई है वही घनी आबादी में स्थित फैक्ट्री के संचालन पर भी सवाल खड़े किए गए। पंचायत की सड़कों को भी प्रत्यक्ष रूप से हैवी वाहनों के आवागमन से भारी क्षति पहुंच रही है जिससे राहगीरों का चलना दूभर हो गया है।

वही प्रदूषण की भी स्थिति वार्ड में भयावह बनी हुई है, यातायात को सुरक्षित रखने के लिए समय रहते फैक्ट्री से निकलने वाले बड़े वाहनों को अविलंब प्रतिबंधित किया जाना चाहिए । एसडीएम द्वारा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं को आश्वासन दिया गया कि यथाशीघ्र उचित कार्यवाही जनहित में की जाएगी। इस दौरान भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष संदीप सिंह, सोशल मीडिया सह प्रमुख रोशन सिंह, मंडल अध्यक्ष अरविंद सोनी, एडवोकेट उमेश चंद्र शुक्ला, मंडल उपाध्यक्ष मनीष विश्वकर्मा, मंडल उपाध्यक्ष अनुराग श्रीवास्तव, मंडल महामंत्री समीर माली मंडल मंत्री रिजवान अहमद, मंडल मंत्री अनिकेत तिवारी, मीडिया प्रभारी कुमधज चौधरी, मण्डल कार्यसमिति सदस्य राजेश निषाद, सतीश तिवारी आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button