डुमरियागंज : भाजपा डुमरियागंज मण्डल ने सामाजिक न्याय पखवाड़ा के अंतर्गत चलाया स्वच्छता अभियान
दैनिक बुद्ध का सन्देश
डुमरियागंज,सिद्धार्थनगर। नगर क्षेत्र के शाहपुर स्थित ठाकुरद्वारा मन्दिर पर सामाजिक न्याय पखवाड़ा के अंतर्गत स्वच्छता अभियान चलाकर साफ सफाई की गई। इस दौरान पूर्व विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने मन्दिर प्रांगण में झाड़ू लगाकर साफ सफाई कर स्वच्छता का सन्देश दिया।
उन्होंने लोगों को जागरूक करते हुए बताया कि कहा कि मोदी व योगी के नेतृत्व में स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत सफाई के प्रति लोगों में जागरूकता फैली हैं। स्वच्छ भारत योजना के अंतर्गत शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में सामान्य जीवन स्तर में सुधार हुआ हैं। उन्होंने कहा कि स्वच्छता अपनाने से व्यक्ति रोग मुक्त रहता है और एक स्वस्थ राष्ट्र निर्माण में अपना महत्वपूर्ण योगदान देता है। अतरू हर व्यक्ति को जीवन में स्वच्छता अपनानी चाहिए और अन्य लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करना चाहिए। स्वच्छ जीवन के लिए स्वच्छता का विशेष महत्व है। स्वच्छता अपनाने से व्यक्ति रोग मुक्त रहता है और एक स्वस्थ राष्ट्र निर्माण में अपना महत्वपूर्ण योगदान देता है। इस दौरान उन्होंने सफाई कर्मियों को मास्क लगाने व अन्य सतर्कता बरतने का अनुरोध किया। इस दौरान अमरेंद्र त्रिपाठी, राजीव कुमार एडवोकेट, अजय अग्रहरि, रमेश सोनी, चंद्र प्रकाश चौधरी, धर्मेश पाण्डेय, प्रेम पाण्डेय, बृजेश शुक्ला, प्रिंस आदि उपस्थित रहे।