केन्द्र व प्रदेश कि सरकार आकंठ भ्रष्टाचार में डूबी हुई है ,समाज के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है-कुशल तिवारी
भ्रष्टाचार की पोषक भाजपा अपने ईमानदारी का झूठा प्रचार करती है = मो इद्रीश राईनी पटवारी

बांसी। समाजवादी पार्टी ने रविवार को सुभाष नगर (सहजी बेलबटनवा)मोहल्ला में पिछड़ा दलित और अल्पसंख्यक जन पंचायत चौपाल का आयोजन किया। चौपाल को सम्बोधित करते हुए पूर्व सांसद/डुमरियागंज लोक सभा क्षेत्र से प्रत्यासी भीष्म शंकर उर्फ कुशल तिवारी ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश कि सरकार आकंठ भ्रष्टाचार में डूबी हुई है और दूसरी तरफ अन्य दलों के नेताओं को भ्रष्ट होने का प्रमाण पत्र बांट रही जो निहायत ही हास्यास्पद लगता है। उन्होंने कहा कि ऐतिहासिक महाकुम्भ में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं कि मौत हुई और आज प्रदेश सरकार मृतकों की संख्या को लेकर 30 पर अटकी हुई है, इससे यह स्पष्ट होता है कि सत्ता में काबिज रहने के लिए लाशों का सौदा करने में संकोच नहीं करते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार संविधान से चलता है लेकिन यह लोग हिटलर शाही से देश को चलाना चाहते हैं जो बहुत दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है, आजाद भारत में वर्तमान केन्द्र व प्रदेश सरकार पहली ऐसी सरकार जिसको स्वास्थ्य व शिक्षा मानो कोई वास्ता ही नहीं है। नगर पालिका परिषद बांसी के अध्यक्ष व पूर्व सपा जिला उपाध्यक्ष मो इद्रीश राईनी पटवारी ने कहा कि हमारे मुखिया अखिलेश यादव समाज के हर वर्ग में खुशहाली लाना चाहते है वही भाजपा की सरकार में सभी जनकल्याणकारी योजनाएं बन्द हैं दलित, पिछड़ों व अल्पसंख्यकों का कोई पुरसाहाल नहीं है। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार यह मानती है कि जो पार्टी या नेता हमारा विरोध करता है वह राष्ट्र द्रोह का काम कर रहा है। भाजपा समाज को बांटकर सत्ता पर काबिज रहना चाहती है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार समाज में भय भूख और भ्रष्टाचार केवल फैलाने में अधिक मशगूल है, आम आदमी अपने भविष्य को लेकर चिन्ता ग्रस्त है इस सरकार में सभी समाज के लोग परेशान है । मंहगाई चरम पर है, रोजगार नहीं मिल रहा है, युवा रोजगार के लिए दर दर भटक रहे है ,गरीब और गरीब होता जा रहा है। नगर पालिका परिषद बांसी अध्यक्ष व सपा महिला सभा कि पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चमन आरा राईनी ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश कि सरकार ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में बहुमत के साथ जीत हासिल कर लिया लेकिन अभी सरकार भी नहीं बनी और झुग्गी झोपड़ियों पर बुलडोजर चलने शुरू हो गए। भाजपा संविधान विरोधी वह हर काम करती है जो सत्ता पाने के लिए किसी भी प्रकार से लाभ प्रद हो उसमें वह किसी भी निचले स्तर तक गिर सकती है और इसमें उससे भी अधिक दुखद यह होता है कि चुनाव आयोग से लेकर हर सरकारी संस्थाओं ने इसमें अपना मौन समर्थन देता रहता है। उन्होंने कहा कि भाजपा झूठे वादे करने के साथ समाज को भ्रमित करते हुए सत्ता पाने को लालायित रहती है, इनका जमीनी मुद्दों से कोई वास्ता नहीं रहता है। उन्होंने कहा कि देश व प्रदेश का आम आदमी इनसे ऊब चुका है और आने वाले चुनाव में सत्ता से बेदखल करने का काम करेगा।चौपाल की अध्यक्षता सपा नगर अध्यक्ष कपिल देव ने व संचालन सब्बू खान ने किया। कार्यक्रम को पवन कुमार यादव, बुधीराम प्रजापति ने भी संबोधित किया । इस अवसर पर अरूण गुप्ता सभासद, रुस्तम राईनी,महताब आलम सन्नू, मैनू,पवन कुमार यादव,दिल्लू,गोलू मेकरानी ,मुन्ना पांडे,सारिक ख़ान,अलीम ख़ान,अज़हर ख़ान ,सालिक राम, नेवास यादव, प्रहलाद,साकिर, सिरताज अली ,गणेश दत्ता,के सी त्रिपाठी ,अलीम सिद्दीकी, मुबीन ख़ान, अशफाक खान, राम केवल, भोला प्रसाद, राधेश्याम जायसवाल, सत्य प्रकाश,आदि लोग उपस्थित रहे।