पुराना पुल का सुंदरीकरण बना आकषर्ण का केंद्र

उसका बाजार/सिद्धार्थनगर। स्थानीय नगर उसका बाजार से होकर गुजरने वाली कूड़ा नदी पर ब्रिटानिया हुकूमत में बने पुराने रेलवे पुल का सुंदरीकरण कार्य पूरा होने के बाद जिलाधिकारी डॉ राजगणपति आर,भाजपा जिलाध्यक्ष कन्हैया पासवान तथा पूर्व चेयरमैन हेमंत कुमार जायसवाल सहित क्षेत्र के कई गणमान्य लोगों की मौजूदगी में बुधवार देर शाम लोकार्पण नगर पंचायत अध्यक्ष मंजू जायसवाल द्वारा किया गया।गौरतलब है कि संबंधित विभाग द्वारा नए रेलवे ब्रिज के निर्माण के बाद इस पुराने पुल को निष्प्रयोज्य घोषित कर दिया गया।इसके बाद पुराने रेलवे पुल के रख रखाव की समस्या उत्पन्न होने पर क्षेत्रीय नागरिकों तथा कस्बा के व्यवसायियों की विशेष मांग पर नगर पंचायत अध्यक्ष की ओर से पहल करते हुए इसके सुंदरीकरण कार्य यथा लाइटिंग,तिरंगा कालम पथ निर्माण आदि का कार्य नगर पंचायत द्वारा कराया गया।जिससे स्थानीय नगर सहित क्षेत्र के लगभग एक दर्जन से अधिक गांवों को उसका कस्बा से जोड़ने वाला यह पुराना रेलवे पुल पुनः आवागमन योग्य बना।अब पुल पर बने रास्ते व मरम्तीकरण एवं पथ प्रकाश की पर्याप्त व्यवस्था होने के बाद नागरिकों दिन और दोनों ही स्थितियों में आवागमन हेतु सुगमता होगी पुराने रेलवे पुल के सुंदरीकरण कार्य के लोकार्पण मौके पर अधिशाषी अधिकारी अभिनव श्रीवास्तव,मयंक पांडेय,आशीष शुक्ल,सोमनाथ,राकेश आर्य,अंगद साहनी, राजेश श्रीवास्तव, मनीष अग्रहरी,सुनील जायसवाल,गुड्डू पटवा,दीनदयाल,मोहित मिश्र,कन्हैया रावत, कृष्णा,जितेंद्र,विनय आदि लोग मौजूद रहे।