शोहरतगढ़: एनजीओ संस्था के बिस्तार को लेकर बैठक
दैनिक बुद्ध का संदेश
कर्सर………..सिद्धार्थ वेलफेयर सोसाइटी के कार्यकर्ताओं की बैठक संपन्न
शोहरतगढ़/सिद्धार्थनगर। सिद्धार्थ वेलफेयर सोसाइटी के प्रबंधक वकार मोईज खान की अध्यक्षता में संस्था के शोहरतगढ़ कार्यालय पर कार्यकर्ताओं की बैठक संपन्न हुई।
आगामी स्वतंत्रता दिवस व संस्था विस्तार को लेकर चर्चा हुई। समाज के प्रत्येक व्यक्ति की मदद के लिए पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को जागरुक किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए प्रबंधक वकार मोईज खान ने कहा कि सिद्धार्थ वेलफेयर सोसाइटी संस्था पूरे जनपद में बेहतरीन कार्य कर रही है। जनपद में अगर किसी मरीज को अगर खून की आवश्यकता होती है, हमारे संगठन के कार्यकर्ताओं द्वारा रक्तदान करके मरीजों की हर संभव की जाती है। पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी संस्था के कार्यालय पर स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर झंडारोहण धूमधाम से किया जाएगा। बैठक के दौरान प्रबंधक वकार मोईज खान, उपाध्यक्ष मो० शहजाद, उप प्रबंधक शफक मोईज खान, कोषाध्यक्ष अरमान अंसारी, सलीम अहमद, अफरोज आलम, आशीष गुप्ता, श्रवण चौरसिया, राजनेत, राहुल यादव, अमित गुप्ता, सुजीत गौड़, अमित चतुर्वेदी, धर्मेंद्र जायसवाल आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।