गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशसिद्धार्थनगर

आरक्षी धर्मनारायण पाण्डेय नें सड़क पर गिरे मार्कशीट को उसके मालिक को किया सुपुर्द

सिद्वार्थनगर। दिनांक 15.01.2025 को आरक्षी धर्मनारायण पाण्डेय जो पुलिस अधीक्षक कार्यालय कार्यरत है, जिनकी ड्युटी आरक्षी नागरिक पदो पर सीधी भर्ती-2023 अभिलेखों की संमीक्षा एवं शारीरिक मानक परीक्षण (डीवी/पीएसटी) में लगी है ड्युटी जाते समय पुलिस लाइन गेट पर हाईस्कूल की एक मार्कशीट मिली जिसपर निरन्जन लोधी पुत्र श्याम करण लोधी नाम अंकित था। उक्त मार्कशीट के बारे में आस-पास पता किया गया तो कोई जानकारी नहीं मिली। तब उक्त आरक्षी द्वारा सोशल मीडिया व अन्य माध्यम से तलाश करने का प्रयास किया गया तो गुरुवार को पता चला कि उक्त मार्कशीट निरन्जन लोधी पुत्र श्याम करण लोधी निवासी खम्हरिया खुर्द पोस्ट जनियाजोत थाना बांसी जनपद सिद्धार्थनगर की है। तब आरक्षी धर्मनारायण पाण्डेय द्वारा निरंन्जन लोधी उपरोक्त को बुलाकर मार्कशीट सुपुर्द की गयी। निरन्जन लोधी उपरोक्त द्वारा पूछने पर बताया गया कि मैं नवीन सब्जी मण्डी में कार्य करता हूं। दिनांक 15.01.2025 को ड्राइविंग लाइसेन्स बनवाने आरटीओ आफिस गया था, वहां से सब्जी मण्डी जाते समय मार्कशीट गिर गयी थी। मार्कशीट पाकर निरन्जन लोधी उपरोक्त द्वारा द्वारा भूरि-भूरि प्रशंसा की गयीं।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!
04:42