गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर

सिद्धार्थनगर : रिश्ते को किया शर्मशार देवर बब्बू ने चाकू से गले व पेट में वार कर किया भाभी की हत्या

दैनिक बुद्ध का संदेश
डुमरियागंज/सिद्धार्थनगर। जिले में हैरान करने वाला एक मामला सामने आया है, जहां एक देवर ने अपनी भाभी का गला काटकर हत्या कर दिया और खुद डुमरियागंज थाने में जाकर आत्म समर्पण कर दिया। बताते चले कि डुमरियागंज थाना क्षेत्र के जिमडी गांव में घटना के बाद पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम ने घटना का कारण व साक्ष्य इकट्ठा की, हत्या से गांव में सनसनी फैल गयीं। उक्त गांव के जमालुद्दीन पुत्र अलाउद्दीन की सादी 6 साल पहले बंजराहवा की समीना पुत्री मोबीन से हुई थी। मृतिका का पति मुंबई रोजी-रोटी के लिए कमाने गया है। जिसकी शनिवार दोपहर जमालुद्दीन के छोटे भाई बब्बू ने चाकू से गले व पेट में वार कर हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी आराम से घर से निकाल कर थाने पर खुद को समर्पण कर दिया। घटना के सूचना पर पहुंचे मायके वालों ने आरोपी देवर व सांस पर साजिश के तहत हत्या करने का आरोप लगाया जबकि मृतिका की सांस बस्ती दवा लेने गई थी। घटना की जानकारी किसी ने मायके वालों को फोन से कर दी।शव की स्थिति देख लग रहा था कि आरोपी मृतिका के बीच संघर्ष हुआ। मौके पर फॉरेंसिक टीम और पुलिस पहुंची, शव पीएम के लिए भेज दी दिया। इस बारें में बांसी पुलिस क्षेत्राधिकार मयंक द्विवेदी का कहना है कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Related Articles

Back to top button