महराजगंज : विकास के मुद्दे का हवाला दे नायला खान ने मांगा सम्मानित मतदाताओं से समर्थन
दैनिक बुद्ध का सन्देश
नौतनवां/महराजगंज। नगर निकाय चुनाव का आरक्षण आने के बाद प्रत्याशियों ने जनता के बीच पहुचना शुरू कर दिया है। और जोर आजमाइश का सिलसिला शुरू हो गया है, चूकि प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री ने निकाय चुनाव में महिलाओं को वरीयता देते हुए अधिकाधिक सीटे महिलाओं को दिया है, इसी कड़ी में नौतनवा नगर पालिका की अध्यक्ष की सीट महिला होने के कारण नौतनवा नगर पालिका की प्रत्यासी व पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष नायला खान एक बार पुनः हाथ जोड़ जनता से आशीष मांगा और विकास कार्याे को आगे बढ़ाने का भरोसा दिलाया।
नौतनवां नगर पालिका की अध्यक्ष पद की प्रत्यासी व पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष नायला खान ने आज अपने आवास पर एक प्रेस कांफ्रेंस कर अपनी बात रखते हुए कहा कि 2012 में नगर के सम्मानित मतदाताओं ने भरोसा दिखाते हुए मुझे अध्यक्ष बनाया मैने भी उनके भरोसे को कायम रख विकास व सम्मानित जनता के सम्मान को वरीयता देते हुए कार्य किया,मैं नगर की बेटी व बहु की भूमिका निभाने के लिए एक बार पुनः तैयार हूँ मुझे पूरा भरोसा है कि नगर के सम्मानित मतदाता एक बार पुनः मुझपर भरोसा दिखाते हुए अपना अपार समर्थन देंगे।