सिद्धार्थनगर : डीएम ने दुलहा सुमावली मंे बन रहे इन्टर कालेज का किया निरीक्षण
दैनिक बुद्ध का संदेश
सिद्धार्थनगर। डीएम डा0 राजा गणपति आर0 द्वारा प्रोजेक्ट अलंकार के अन्तर्गत राजकीय इन्टर कालेज दुलहा सुमाली विकास खण्ड बर्डपुर में शौचालय, अतिरिक्त कक्षा कक्ष एवं प्रयोग के निर्माण कार्यों का गुरुवार को निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था यू0पी0 स्टेट कां0 एण्ड इन्फ्रास्ट्रेक्चर डेवलेपमेन्ट का0लि0 (सिडको) को निर्देश दिया कि समय से एवं गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्य पूर्ण करायें। इसी क्रम में डीएम द्वारा दुलहा सुमाली में 02 नग छायादार नीलामी चबूतरा एवं बाउन्ड्रीवाल, गेट के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी डा0 राजा गणपति आर0 ने राज्य कृषि उत्पादन मण्डी परिषद को निर्देश दिया कि समय से एवं गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्य पूर्ण करायें। तत्पश्चात डीएम द्वारा एन0एच0 28 पर अन्तर्राष्ट्रीय मार्ग ककरहवा सीमा नेपाल बार्डर पर निर्माणाधीन गेट का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान डीएम ने कार्यदायी संस्था लोक निर्माण विभाग (प्रा0ख0) को निर्देश दिया कि गेट का निर्माण कार्य समय से एवं गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्य पूर्ण करायें।