बहराइच : असिस्टेंट प्रोफेसर जेआरएफ परीक्षा उत्तीर्ण कर क्षेत्र का नाम संजय तिवारी ने किया रोशन
दैनिक बुद्ध का सन्देश
पयागपुर/ बहराइच। पयागपुर विकास क्षेत्र अन्तर्गत अमदापुर ग्राम के मजरा बड़कागांव निवासी संजय तिवारी ने असिस्टेंट प्रोफेसर जेआरएफ परीक्षा उत्तीर्ण कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है ; संजय की इस उपलब्धि से क्षेत्र में खुशी का माहौल है। मिली जानकारी अनुसार बहराइच जिले के बक्शीपुरा मोहल्ला निवासी वरिष्ठ अधिवक्ता बजरंग तिवारी के पुत्र संजय ने बीते सप्ताह संघ लोक सेवा आयोग के घोषित परिणाम में श्रम मंत्रालय में राजभाषा अधिकारी के रूप में सफलता अर्जित किया है। छात्र जीवन से ही शिक्षा के प्रति गहरी रुचि रखने वाले संजय तिवारी ने जहां प्रारंभिक शिक्षा के दौरान हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा में जिले में सर्वाेच्च स्थान प्राप्त कर अपने ज्ञान का लोहा मनवाया वहीं वर्तमान में विशेश्वरगंज स्थित प्राथमिक विद्यालय रामशीर में शिक्षक के पद पर कार्य करते हुए निरन्तर उच्च पदों के घोषित परिणामों में सफलता अर्जित कर क्षेत्र का नाम रोशन कर रहे हैं।आईएएस बनकर माता पिता के साथ पत्नी दिव्या के सपनों को साकार करने के लिए सतत प्रयत्नशील संजय तिवारी बताते हैं कि इतिहास विषय के लिये साठ हजार लोगों ने परीक्षा दी थी,जिसमे कुल चार सौ पैंतीस लोग सफल घोषित किये गये है।शिक्षक संजय तिवारी अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता पिता व पत्नी दिव्या के साथ गुरुजनों एवं शिक्षक साथियों को दे रहे हैं। मेहनत से की हुई पढ़ाई कभी बेकार नहीं जाती इसलिए इस सफलता से तैयारी कर रहे युवाओं को एक सीख मिलती है कि कभी भी अपने लक्ष्य को ना भूले मेहनत से पढ़ाई करें और उद्देश्य के प्रति समर्पित रहें। अपने आप को इतना योग्य बनाइए कि नौकरी के पीछे आप मत दौड़े नौकरी खुद आपके पीछे दौड़े। यह सब केवल निरंतर एवं लगन शीलता के साथ पढ़ाई करने से ही संभव है।