गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर

सिद्धार्थनगर : जिला पंचायत का कार्य योजना को लेकर हुआ बैठक

दैनिक बुद्ध का संदेश
सिद्धार्थनगर। सिद्धार्थनगर जिला पंचायत सभागार में बुधवार को जिला पंचायत अध्यक्षा शीतल सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश महामंत्री एवं विधान परिषद सदस्य सुभाष यदुवंश और विशिष्ट अतिथि विधायक व पूर्व मंत्री जय प्रताप सिंह, विधायक कपिलवस्तु श्यामधनी राही, डुमरियागंज विधायक सैयदा खातून और विधायक शोहरतगढ़़ विनय वर्मा उपस्थित रहें। वहीं बैठक में शासन से मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार व अन्य उच्च स्तर के अधिकारी के अनुमोदन पर विचार कर कार्यवाही की पुष्टि की। बैठक में जिला पंचायत की संपत्तियों एवं परिसंपत्तियों के समुचित रख-रखाव व सदुपयोग पर विचार समेत ज़िला में कार्य योजना को लेकर सभी ज़िला पंचायत सदस्यों, अधिकारियों एवं पदाधिकारियों के संयुक्त रुप से कई अहम विकास कार्यों व आगामी योजनाओं को लेकर विस्तृत चर्चा-परिचर्चा किया गया। वहीं बैठक के दौरान विधायक विनय वर्मा ने पन्नापुर-तमकुहवा के बीच पिछले बर्ष एक जुलाई को जिला पंचायत की पुलिया बाढ़ के पानी में बह गयीं थी, जिससे उक्त पुलिया अभी तक नहीं बन पायीं है। विधायक विनय वर्मा ने शोहरतगढ़़ विधानसभा से कई अन्य जन लाभकारी योजनाओं को मांगा और प्रस्ताव भी रखा। साथ ही विधायक ने त्योहार में भुगतान ना होने पर बिजली कनेक्शन काटने के मुद्दा को एक्सईएन एवं अन्य सभी अधिकारियों और सदस्यों के समक्ष भी रखा, जिसमें सभी सदस्यों ने हामी भरीं। कहा कि सभी विधानसभाओं में इस समस्या से लोग परेशान हैं। इस दौरान बैठक में जिला पंचायत सदस्य, अधिकारी गण एवं कर्मचारी मौजूद रहें।

Related Articles

Back to top button