सिद्धार्थनगर : रास्ते में अतिक्रमण की शिकायत पर मजिस्ट्रेट ने किया स्थल निरीक्षण
दैनिक बुद्ध का संदेश
उसका बाजार/सिद्धार्थनगर। नगर पंचायत क्षेत्र उसका बाजार के राजेंद्रनगर वार्ड में गांव के सार्वजनिक रास्ते पर चबूतरा और सीढ़ी का निर्माण कर रास्ता बाधित करने की शिकायत पर प्रकरण में नियुक्त मजिस्ट्रेट नायब तहसीलदार मय राजस्व टीम मौके पर पहुंच कर अतिक्रमण का निरीक्षण किया।इस मामले में संबंधित को हितायत देते हुए अतिक्रमण हटाने के लिए कहा।निरीक्षण स्थल से ही ईओ उसका अभिनव श्रीवास्तव को टेलीफोन कर मौके पर अतिक्रमण हटाने के लिए अगली कार्यवाही करने की भी बात कही।इस दौरान हलका लेखपाल राम करन गुप्ता,धर्मवीर श्रीवास्तव आदि लोग भी मौजूद रहे।गौरतलब है कि बीते वर्ष 17 अगस्त 2024 को अतिक्रमण करने की शिकायतों के क्रम में एक वर्ष से जिम्मेदारों के चक्कर काट रहे पीड़ित शिकायत कर्ता द्वारा विगत 25 सितंबर को जिलाधिकारी सिद्धार्थनगर को दिए गए शिकायती प्रार्थना पत्र के क्रम नायब तहसीलदार ने यह मौका निरीक्षण कर जिम्मेदारों को अविलंब कार्यवाही का निर्देश दिया है।