नवजात शिशु देखभाल कार्यक्रम के अंतर्गत चतुर्थ चरण का पाँच दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न
ब्यूरो दैनिक बुद्ध का सन्देश
बहराइच। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तेजवापुर के अंतर्गत 28 आशाओं को नवजात शिशु देखभाल कार्यक्रम के अंतर्गत चतुर्थ चरण का पाँच दिवसीय प्रशिक्षण समाप्त हुआ | प्रमाण पत्र वितरण के दौरान बीसीपीएम रोहित वर्मा ने बताया कि नवजात शिशु देख भाल मे आशा द्वारा 42 दिनों तक कुल साथ गृह भ्रमण कर बच्चे व महिला का स्वास्थ्य परीक्षण करती है तथा परिवार को बच्चे व माँ के खतरे के लक्षणों को बताती है; ताकि समय रहते ही 102/108 एंबुलेंस सेवा से नजदीकी सरकारी स्वास्थ्य इकाई पर पहुँच कर इलाज मिल सके | यह प्रशिक्षण मुख्यतः महिला हिंसा पर आधारित था ; जिसमे आशाओ को महिला हिंसा के बारे मे जागरुक किया गया तथा उन्हे ऐसी घटना घटित होने की दशा मे कानूनी सलाह व सरकार द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न कार्यक्रमो व हेल्पलाइन नंबर 1090 चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 के बारे मे बताया गया ; साथ ही क्षेत्र की महिलाओ को इसके प्रति जागरूक करने हेतु बताया गया ; ताकि वे किसी भी प्रकार की हिंसा से बच सके। यह प्रशिक्षण शिव कुमार मिश्र, दिलीप अवस्थी,निशा शुक्ला द्वारा प्रदान किया गया |