गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशबस्तीब्रेकिंग न्यूज़राज्य

बस्ती : दबंगों ने जमीनी विवाद में मारा पीटाः एसपी से लगाया न्याय की गुहार

दैनिक बुद्ध का सन्देश
बस्ती। लालगंज थाना क्षेत्र के नेवारी निवासी सूरज शुक्ल ने पुलिस अधीक्षक के साथ ही वरिष्ठ उच्चाधिकारियों को पत्र देकर न्याय की गुहार लगाया है। पत्र में सूरज शुक्ल ने कहा है कि उनके घर से सटे जमीन को उनके पिता स्वर्गीय हरीराम ने बैनामा कराया था। गांव के ही दबंग अनिरूद्ध मिश्र, बंश गोपाल मिश्र पुत्रगण स्वर्गीय राघवराम मिश्र, गंगासागर उर्फ राहुल, पुत्र वंश गोपाल मिश्र, आदर्श उर्फ आकाश मिश्र पुत्र अनिरूद्ध मिश्र ने गत 23 सितम्बर को जमीनी विवाद को लेकर उनकी माता, भाभी, दिव्यांग भाई को घर में घुसकर मारा पीटा। लालगंज पुलिस ने इस प्रकरण में बी.एन.एस. की धारा 115 (2), 352/351 (2) के तहत मुकदमा तो दर्ज कर लिया किन्तु दोषियों के विरूद्ध कोई कार्रवाई नहीं की गई। पीड़ित सूरज शुक्ल ने कहा है कि अनिरूद्ध मिश्र आदि का मनोबल काफी बढ गया है और वे आये दिन धमकिया दे रहे हैं कि उनका कोई कुछ नहीं बिगाड़ पायेगा। पूरे परिवार को जान से मार देने की धमकिया दी जा रही है। सूरज शुक्ल ने मांग किया है कि दोषियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई के साथ ही उनके परिवार के जान माल की रक्षा की जाय। दबंगोें की नजर उनकी जमीन पर है उसे बचाया जाय।

Related Articles

Back to top button