गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशबहराइचब्रेकिंग न्यूज़राज्य

बहराइच : विश्व फार्मासिस्ट दिवस का हुआ एसकेएस कालेज में आयोजन

दैनिक बुद्ध का सन्देश
बहराइच। बहराइच सीतापुर हाईवे मार्ग के सबलापुर स्थित डा. सर्वेश कुमार शुक्ला ग्रुप आफ इंस्टीट्यूटशंस सेमिनार में विश्व फार्मासिस्ट दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि आशुतोष शुक्ल, संस्था के चेयरमैन की सुपुत्री डा. वर्षा शुक्ला, मैनेजर आस्था शुक्ला, फार्मेसी कालेज के प्राचार्य डॉ संतोष कुमार मिश्र, नर्सिंग कालेज के प्राचार्य हरीश नागर ने ज्योति प्रज्वलित करके किया। मुख्य अतिथि आशुतोष शुक्ल ने कहा कि 25 सितंबर को विश्व फार्मासिस्ट दिवस के रुप में मनाया जाता है। स्वास्थ्य के क्षेत्र में फार्मासिस्ट का योगदान काफी अहम रहता है। उन्होंने छात्र-छात्राओं को डीफार्मा व बीफार्मा के बारे में विस्तृत जानकारी दी। फार्मेसी कालेज के प्राचार्य डा. संतोष कुमार मिश्र ने कहा कि फार्मासिस्ट स्वास्थ्य सेवाओं की रीढ़ है। इनके ऊपर समाज व विभाग का बहुत बड़ा दारोमदार रहता है।

मरीजों को दवाई देने से लेकर अन्य इलाज में फार्मासिस्ट की अहम भूमिका रहती है। नर्सिंग कालेज के प्राचार्य हरीश नागर ने कहा कि 25 सितंबर को विश्व फार्मासिस्ट दिवस के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने छात्र-छात्राओं को फार्मासिस्ट के योगदान के बारे में विस्तार से बताया। छात्र-छात्राओं ने विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। इस मौके संस्था के चेयरमैन की सुपुत्री डा.वर्षा शुक्ला, मैनेजर आस्था शुक्ला, शिवमूर्ति सिंह, मुकेश श्रीवास्तव, अरून श्रीवास्तव, इदरीश, मोहित सोनी, विशाल सिंह, शालू त्रिपाठी, सौरभ सिंह, बलराम, नीलकमल दीक्षित,सूजानशील श्रीवास्तव, अनुराग मिश्र, राहुल पांडेय समेत छात्र-छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button