नगर मजिस्ट्रेट के माध्यम से राष्ट्रपति भारत सरकार को भेजा मांगपत्र
ब्यूरो दैनिक बुद्ध का सन्देश
दैनिक बुद्ध का सन्देश
बहराइच | उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय एवं प्रदेश चेयरमैन कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग विभाग मनोज यादव के प्रदेश व्यापी आह्वान पर आज जिला कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग विभाग बहराइच के अध्यक्ष विष्णु यादव के नेतृत्व में जिलाधिकारी कार्यालय कलेक्ट्रेट परिसर में धरना प्रदर्शन करके मांगपत्र नगर मजिस्ट्रेट के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति भारत सरकार को भेजा गया। ज्ञापन में विगत दिनों भाजपा एवं उसके सहयोगी दलों के नेताओं द्वारा नेता प्रतिपक्ष, जननायक राहुल गाँधी के विरुद्ध की जा रही ताबड़तोड़ अपमान जनक, अशोभनीय व असहनीय टिप्पणी पर तत्काल अंकुश लगाने व भडकाऊ बयान देकर देश व समाज में विद्रोह, वैमनस्य फैलाकर अशांत व दूषित वातावरण फैलाने वालों को तुरंत बर्खास्त करने के साथ उन पर कठोर कानूनी कार्रवाई करने और नेता प्रतिपक्ष राहुल गाँधी का एसपीजी सुरक्षा बहाल करने जनपद के मेडिकल कॉलेज व स्वास्थ्य विभाग में व्याप्त अव्यवस्थाओं तथा व्यापक भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने आदि मांगे शामिल हैं। इस अवसर पर वरिष्ठ नेता विनय सिंह ने कहा कि राहुल गाँधी के विरुद्ध अपमानित टिप्पणी सूर्य को कंकड़ फेकने के समान है, इससे भाजपा की गोदी में बैठकर भौंकने वालों की ही गलीच असलियत दुनिया के सामने आई है। जिलाध्यक्ष विष्णु यादव ने कहा कि मोदी सरकार के जिम्मेदार नेताओं द्वारा दिए जा रहे अलूल जलूल बयानों पर मोदी को भी देश व समाज से माफी मांगनी चाहिए। उत्तर प्रदेश कांग्रेस पिछड़ा वर्ग विभाग के महासचिव गोपीनाथ ने राहुल गाँधी की एसपीजी सुरक्षा को पूर्ववत् बहाल करने की मांग की। इस अवसर पर कांग्रेस सेवादल के पूर्व जिलाध्यक्ष इन्द्र कुमार यादव, सहकारिता विभाग के चेयरमैन राम नरेश यादव उपाध्यक्ष जगतराम चौहान, कोषाध्यक्ष बैजनाथ चौधरी जिला उपाध्यक्ष मुकुंद जी शुक्ल शेरा चित्तौरा ब्लॉक के अध्यक्ष अमीन प्रधान सहित कई लोगों ने स्वास्थ्य विभाग में चरमराती अव्यवस्था घोर भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने की पुरज़ोर मांग की।