सिद्धार्थनगर : सेमरा गांव में मनरेगा पार्क के लिए किया भूमि पूजन
दैनिक बुद्ध का सन्देश
खुनुवां/सिद्धार्थनगर। विकास क्षेत्र शोहरतगढ़़ के ग्राम पंचायत सेमरा में शुक्रवार को एमएलसी प्रतिनिधि डा0 पवन मिश्र एवं खण्ड विकास अधिकारी यशोवर्धन सिंह के द्वारा मंडल मनरेगा पार्कका शिलान्यास किया गया। एमएलसी प्रतिनिधि व प्रधान संघ जिलाध्यक्ष डा0 पवन मिश्र ने कहा कि आधुनिक युग मे भाग-दौड़ की जिन लोगो को आलसी बना दिया है, जिसके कारण लोग अस्वस्थ होते जा रहे हैं। अब ग्रामीणों को सुबह शाम व्यायाम करने के लिए प्रदेश सरकार सभी ग्राम पंचायतों में मनरेगा योजना से पार्क बना रही है। इसमें हरियाली के लिए पौधारोपण करने के साथ ही शौचालय, बैठने के लिए बेन्च, ओपन जिम, शुद्ध पीने के पानी का इंतेजाम करने के साथ ही युवाओं के लिए रनिंग ट्रैक भी बनाये जायेंगे। खण्ड विकास अधिकारी यशोवर्धन सिंह ने कहा कि मनरेगा पार्क से गांव का सौन्दर्य बढ़ेगा।
यहां छोटे बच्चों को मनरेगा पार्क में झूले, विभिन्न प्रजातियों के पुष्प और पौधे अपनी तरफ आकर्षित कर उनकी सेहत को बनाने में अहम भूमिका निभायेंगी। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अनिल पाण्डेय ने कहा कि हमारे सेमरा गांव के मनरेगा पार्क मे ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को खेलकूद के प्रति प्रेरित करेगा, पार्क मे बच्चो के खेल सामग्री की व्यवस्था की जायेगी। मनरेगा पार्क के भूमि पूजन व शिलान्यास के दौरान काफी संख्या मे ग्रामीण मौजूद रहें।