डुमरियागंज : विद्यालय के बच्चों में वितरित हुआ अंकपत्र,खिल उठा चेहरा
घोषित वार्षिक परिणाम के तहत हुआ अंकपत्र वितरण व सम्मान कार्यक्रम
दैनिक बुद्ध का सन्देश
डुमरियागंज,सिद्धार्थनगर। डुमरियागंज क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय पोखरा काजी में घोषित वार्षिक परीक्षा परिणाम का अंकपत्र वितरण व विदाई कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें कक्षा आठ से पांच तक उत्कृष्ट अंक पाने वाले प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय बच्चों को अंकपत्र व शील्ड भेंट की गई।
अंक पत्र के साथ नवीन पुस्तक पाकर 275 नामांकित बच्चो के चेहरे खुशी से खिल उठे। सोमवार को आयोजित उक्त कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बीईओ संजय कुमार ने आए हुए सभी अभिभावकों से कहा कि सरकार परीषदीय विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों के लिए जूता, मोजा, मिड डे मील बैग आदि की व्यवस्था करती है ताकि यहां पर पढ़कर बच्चे आगे की कक्षाओं में जाएं। सभी अभिभावकों का दायित्व बनता है कि वह अपने पाल्यों को समय से स्कूल में भेजे और घर पर पहुंचने पर उनकी पढ़ाई पर विशेष ध्यान दें। उन्होंने कहा कि गांव के हर नागरिक का दायित्व बनता है कि अपने आस पास जो बच्चे शिक्षा ग्रहण न कर रहे हो उनके अभिभावकों को जागरूक कर विद्यालय में नाम दर्ज कराएं ताकि कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहने पाए। अंत में बीईओ ने संचारी रोग व दस्तक अभियान में शिक्षको की सहभागिता का बोध कराते हुए बच्चों व अभिभावकों को विभिन्न बिमारियों के पनपने व इससे बचाव के बारे में विस्तार से बताया। अंत में अतिथि सांसद संयोजक सीम रिजवी ने विद्यालय के सभी उत्तीर्ण बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना के साथ कक्षा 8 की विदाई समारोह के लिए शुभकामनाएं दी है। इस दौरान प्रधानाध्यापक नफीस हैदर, उर्मिला देवी, मनोज कुमार, सुनील कुमार, अविनाश त्रिपाठी, वसीम,फरहा काजमी, जगदीश आदि लोग मौजूद रहे।