गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशबहराइच

उच्च प्राथमिक विद्यालय नेजाभार एवं पयागपुर में मनाया गया शिक्षक दिवस  

दीप प्रज्वलन, सांस्कृतिक कार्यक्रम और सम्मान समारोह का किया गया आयोजन :- ब्यूरो दैनिक बुद्ध का सन्देश

दैनिक बुद्ध का सन्देश

पयागपुर / बहराइच | उच्च प्राथमिक विद्यालय नेजाभार और पयागपुर में 5 सितंबर 2024 को शिक्षक दिवस का आयोजन बहुत धूमधाम से मनाया गया। दोनों विद्यालयों में इस खास दिन पर डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती को याद करते हुए शिक्षकों और छात्रों के बीच आपसी स्नेह और सम्मान का माहौल बना रहा। उच्च प्राथमिक विद्यालय नेजाभार में शिक्षक दिवस का उत्सव बड़े उत्साह और जोश के साथ मनाया गया। डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन, जो भारत के पूर्व राष्ट्रपति, प्रख्यात शिक्षाविद्, और भारत रत्न से सम्मानित थे, उनके योगदान को सराहा गया और श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने अपने शिक्षकों के प्रति आभार व्यक्त किया और विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिसमें गीत, नृत्य, भाषण और कविताएँ शामिल थीं। इस अवसर पर गुरु श्लोक ‘गुरुर्ब्रह्मा, गुरुर्विष्णुः, गुरुर्देवो महेश्वरः, गुरुः साक्षात् परं ब्रह्म, तस्मै श्री गुरवे नमः’ का पाठ कर गुरु की महानता को दर्शाया गया। प्रधानाध्यापक उपेन्द्र देव पांडेय, सहायक अध्यापक प्रेम सिंह, उमाकांत, अरुण सिंह, आदर्श सिंह, रीता, शिक्षा मित्र सुमन, हरिओम ने विद्यार्थियों को शिक्षा के विभिन्न पहलुओं पर मार्गदर्शन दिया। इस अवसर ने विद्यालय में आपसी स्नेह, सम्मान और शिक्षा के प्रति समर्पण की भावना को और भी गहरा कर दिया। वहीं उच्च प्राथमिक विद्यालय पयागपुर के प्रांगण में भी शिक्षक दिवस का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया। अवकाश प्राप्त प्रधान शिक्षक ओम प्रकाश पाण्डेय ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके बाद बच्चों को शिक्षक दिवस के महत्व और डॉ. राधाकृष्णन के जीवन और उनके योगदान के बारे में बताया गया। बच्चों ने डॉ. राधाकृष्णन की जयंती मनाई और रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिसमें गीत, नृत्य, और नाटिका शामिल थे; इन प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया और बच्चों की प्रतिभा की सराहना की गई। इस कार्यक्रम का संचालन प्रधान शिक्षक गोपाल जी शुक्ल ने किया और अंत में मिष्ठान और पुरस्कार का वितरण हुआ, जिससे बच्चों के चेहरे पर खुशी देखने को मिली। इस अवसर पर शिक्षक-शिक्षिकाएं, श्रेया शुक्ला (सहायक शिक्षिका), अनुपमा शुक्ला (अनुदेशक), आशीष सिंह (सीएम फेलो), सत्यपाल यादव (लिपिक), और अन्य लोग उपस्थित रहे।दोनों विद्यालयों के इन आयोजनों ने न केवल शिक्षकों को सम्मानित किया, बल्कि शिक्षा के प्रति उनके समर्पण और छात्रों के प्रति उनकी निस्वार्थ सेवा को भी प्रकट किया। इन आयोजनों ने सभी को प्रेरित किया और शिक्षा के महत्व को और अधिक गहरा कर दिया।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!