गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर

सिद्धार्थनगर : सीएमओ के निरीक्षण में मिली गड़बड़ी, दो चिकित्सक अनुपस्थित

दैनिक बुद्ध का संदेश
शोहरतगढ़/सिद्धार्थनगर। सीएमओ डा0 रजत चौरसिया ने रविवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शोहरतगढ, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जसिया पकडी, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बभनी बाजार एवं नगरीय स्वास्थ्य केन्द्र शोहरतगढ़ का निरीक्षण किया। सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर तमाम खामियां मिली। जिसे दूर करने के लिए जिम्मेदारों को निर्देश देते हुए सीएमओ ने अनुपस्थित पाये गये कर्मियों से स्पष्टीकरण मांगा। सीएमओं डा0 चौरसिया पूर्वान्ह 11.30 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शोहरतगढ़ पहुंचे। प्रधान तुलसियापुर लाल सिंह ने दूरभाष पर सूचना दी थी कि पुनीता नाम की प्रसूता को प्रसव हेतु बाहर भेजा रहा है। इसकी जांच की गयी तो शिकायत असत्य पायी गयी। स्वास्थ्य केन्द्र में कई स्थानों पर गन्दगी मिलने पर सीएमओं ने तत्काल सफाई व्यवस्था दुरूस्त कराने का निर्देश दिया। नगरीय स्वास्थ्य केन्द्र शोहरतगढ़ में दो चिकित्सक अनुपस्थिति मिले। सीएमओ ने दोनों चिकित्सकों से स्पष्टीकरण का मांग की है।

सीएमओ ने चिकित्सक डा0 पुनीत कुमार श्रीवास्तव से दवा व उपस्थित पंजिका के बारे में जानकारी ली। इसके बाद सीएमओ स्वास्थ्य केन्द्र लालपुर पकड़ी निरीक्षण के लिए पहुंचे। यहां पर ज्ञात हुआ कि चिकित्सालय में फार्मासिस्ट प्रयोगशाला सहायक एवं स्वीपर का पद रिक्त हैं। सीएमओ ने प्रसव सुविधा शुरू कराने के लिए अधीक्षक जोगिया को निर्देशित किया गया। इसके बाद सीएमओ का कारवां बभनी स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचा। चिकित्सालय तक पहुंचने वाले सम्पर्क मार्ग के लिए ग्राम प्रधान से सहयोग की अपेक्षा की। इस अवसर पर सीएमओ ने अधीक्षक जोगिया को चिकित्सालय की साफ-सफाई एवं अन्य आवश्यकताओं को मजबूत बनाने का निर्देश दिया। अन्त में सीएमओ नगरीय स्वास्थ्य केन्द्र शोहरतगढ़ पहुंचे। जहां पर व्याप्त खामियों को दूर कराने के लिए अधीक्षक शोहरतगढ़ को निर्देशित किया।

Related Articles

Back to top button