रायबरेली : मंडीमें सुपर बाजार बनाया जायेगा: दिनेश प्रताप सिंह राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार
दैनिक बुद्ध का संदेश
रायबरेली। दिनेश प्रताप सिंह राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार ने अपने दायित्वों के निर्वहन के क्रम में आज बछरावां विधानसभा के महाराजगंज में नगर पंचायत अध्यक्ष श्री प्रभात साहू जी के प्रतिष्ठान पर कार्यकर्ताओं एवं पार्टी पदाधिकारियों से भेंट कर महाराजगंज में किसानो और सब्जी विक्रेताओं की परेशानि जीयों को देखते हुए एक मंडी जिसमें सुपर बाजार बनाए जानें का निर्णय लिया, इसके साथ ही ग्राम चंदापुर जनई मार्ग से परमहंस आश्रम होते हुए डोमापुर मार्ग तक एक किलोमीटर पक्की सड़क बनाए जानें का निर्णय लिया गया। हलोर महराजगंज में वरिष्ठ समाजसेवी श्री चंद्रशेखर चौधरी जी के प्रतिष्ठान पर आयोजित संवाद कार्यक्रम में हलोर में स्थित सब्जी मंडी में जल भराव की समस्या को देखते हुए मंडी द्वारा चबूतरे, टीन शेड और दुकानों के निर्माण का भी निर्णय लिया गया। विकासखंड शिवगढ़ के मंडल अध्यक्ष श्री जी बी सिंह व गुमावा प्रधान प्रदीप सिंह जी के प्रतिष्ठान पर आयोजित संवाद कार्यक्रम में अछई में बिजली की समस्या को देखते हुए एक पावर हाउस का निर्माण और राजकीय इंटर कॉलेज अछई में शिक्षकों की कमी को जल्द पूरा करने का भी आश्वासन दिया।
शिवगढ़ विकासखंड के पिपरी ग्राम प्रधान श्री नंदकिशोर तिवारी जी के आवास पर क्षेत्र वासियों एवं ग्राम वासियों, पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने के लिए शिवगढ़ में एक खेल स्टेडियम और किसानो को अपनी उपज का सही मूल्य मिले उन्हें कम दूरी तय कर उसे क्रय विक्रय कर सके जिसके लिए एक मंडी के निर्माण के लिए भी सम्बन्धित उपस्थित मंडी के अधिकारीयों को निर्देश दिए; श्री पंकज श्रीवास्तव मंडल उपाध्यक्ष महाराजगंज जी के आवास पर उपस्थित पदाधिकारियों एवं ग्राम वासियों द्वारा महराजगंज के ग्राम जमुरवा पक्की सड़क से पासिन पुरवा तक 1500 मीटर कच्चे मार्ग को हाट मिक्स प्लांट से पक्की सड़क बनाने व ग्राम पंचायत पारा खुर्द में बारिश के कारण जल निकासी न होने के कारण जल भराव की स्थिति देखते हुए 300 मीटर नाले का निर्माण कराया जाने का निर्णय लिया गया। इसके पश्चात विवेक पांडे मंडल अध्यक्ष महराजगंज के आवास पर पार्टी पदाधिकारी वरिष्ठ कार्यकर्ताओं से भेंट कर उनका कुशल क्षेम जाना और रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष भाजपा श्री बुद्धि लाल पासी जी जिला उपाध्यक्ष श्री जन्मेजय सिंह जी जिला उपाध्यक्ष श्री देवेंद्र सिंह जी सहित सभी प्रधान क्षेत्र पंचायत सदस्य जिला पंचायत सदस्य श्री विनय वर्मा जी मंडी व उद्यान के सभी अधिकारी उपस्थित रहे।