बलरामपुर : पानी के तेज बहाव से बंद हुआ हरिहरगंज ललिया मार्ग
दैनिक बुद्ध का संदेश
ललिया/बलरामपुर। लगातार बारिश से क्षेत्र के सभी नदी नाले उफान पर है वही राप्ती नदी का जलस्तर खतरे के निशान से मात्र 8 सेंटीमीटर नीचे बह रही है। जनपद बलरामपुर नेपाल से सटा हुआ जिला है जिससे बरसात के समय में बांध का पानी छोड़े जाने का कारण जिले में बाढ़ तबाही मचा देती है जिससे तमाम जन धन और कई हजार हेक्टेयर फसलों का नुकसान हो जाता हैं और किसानों का कमर तोड़ देता हैं। क्षेत्र के किसान एक तरफ छुट्टा जानवरों से परेशान है दूसरी तरफ बाढ़ आकर फसलों को चौपट कर देती है।पानी के तेज बहाव के कारण हरिहरगंज ललिया सिकिटहवा से प्रानपुर मार्ग पर आवागमन बंद हो गया है जिससे क्षेत्र के लोगों का जिला व ब्लॉक मुख्यालय का संर्पक मार्ग बंद हो गया है।
वहीं बात की जाय तो हरिहरगंज से बरदौलिया मार्ग का निर्माण तो हो गया लेकिन ललिया लौकहवा जहदी के पुल का निर्माण न होने से आये दिन बाढ़ के कारण मार्ग पर आवागमन बाधित हो जाता हैं वहीं शासन प्रसाशन की ओर से नाव को मुहैया कराया गया है जिससे जरूरत मंद लोग नाव में बैठकर इस पार से उस पार आने जाने में सुविधा निःशुल्क उपलब्ध हैं। पुलिस प्रसाशन पुलिस बल सुरक्षा के लिये तैनात किया गया है जो देखरेख की सुरक्षा में लगे है। बाढ़ से अकबरपुर बनघुसरी किला भुसैलिया खैरपुरवा पिठ्ठा नरायनापुर उदरहिया काशीपुर आदि गांवों पानी से घिरा हुआ है।
बॉक्स……..ललिया- लौकहवा जदही पुल निर्माण की प्रकिया सब स्तर से प्रस्तावित हो करके सचिवालय के वित्त विभाग में पहुँच गया है जहाँ अंतिम रूप से स्वीकृति होती हैं स्वीकृति होने के बाद शीघ्र पुल का निर्माण किया जायेगा। कैलाश नाथ शुक्ल विधायक तुलसीपुर।