बांसी : माधव बाबू विराट व्यक्तित्व के धनी राजनेता: डॉ सतीश द्विवेदी
दैनिक बुद्ध का संदेश
बांसी। पूर्व बेसिक शिक्षा मंत्री प्रोफेसर डॉ सतीश द्विवेदी ने बाँसी के माधव बाबू तिराहे पर स्थित स्व माधव प्रसाद त्रिपाठी माधव बाबू की प्रतिमा पर माल्यार्पण उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। प्रो द्विवेदी ने कहा कि माधव बाबू विराट व्यक्तित्व के धनी राजनेता थे।वे भारतीय जनसंघ के वरिष्ठ नेता के रूप में पहले बांसी विधानसभा के विधायक और बाद में 1977 में लोकसभा क्षेत्र डुमरियागंज से जनता पार्टी के सांसद चुने गये।1980 में भाजपा की स्थापना के बाद उत्तर प्रदेश के प्रथम प्रदेश अध्यक्ष बने।माधव बाबू एक राष्ट्रभक्त राजनीतिक विचारक ,कुशल संगठनकर्ता और प्रखर वक्ता थे।
वे भाजपा के लाखों कार्यकर्ताओं के प्रेरणा स्रोत और आदर्श थे।हमें इस बात पर गर्व होता है कि वे सिद्धार्थनगर की माटी के लाल थे। इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता मंगल चौरसिया ,ज़िला सोशल मीडिया प्रभारी आशीष त्रिपाठी,ज़िला महामंत्री भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा श्री रवि प्रकाश कन्नौजिया,जीवन अग्रहीर, हरिकेश सिंह, सौरभ प्रकाश वर्मा,एवं भारतीय जानता पार्टी के कार्यकर्तागढ़ मौजूद रहे।