सिद्धार्थनगर : छात्राओं ने उच्च प्राथमिक विद्यालय महुई में भाइयों की कलाई पर बांधी राखी
दैनिक बुद्ध का संदेश
सिद्धार्थनगर। उच्च प्राथमिक विद्यालय महुई ,विकास क्षेत्र खुनियांव, जनपद सिद्धार्थनगर पर रक्षाबंधन पर पर्व बहुत ही धूमधाम से मनाया गया। विद्यालय की छात्राओं ने स्वनिर्मित राखी से छात्रों की कलाई पर राखी बांधकर उनके लंबे उम्र की कामना की छात्राओं ने बच्चों को रोली चंदन का तिलक लगाकर राखी बांधकर और लड्डू खिलाकर उनके स्वास्थ्य एवं दीर्घायु जीवन के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया। तत्पश्चात बच्चों ने छात्राओं के पैर छूकर आशीर्वाद लिया और उनके सुरक्षा और स्वालंबन की रक्षा के लिए प्रतिज्ञा किया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक अभय कुमार पांडेय ने समस्त छात्र एवम छात्राओं को रक्षाबंधन पर्व की शुभकामनाए और बधाई दिया और बताया कि इस प्रकार के आयोजन से हम अपने बच्चों को संस्कार, संस्कृति, पुरातन परंपरा और संबंधों को निभाने की प्रेरणा देते हैं। इस अवसर पर विद्यालय परिवार, छात्र एवम छात्राएं उपस्थित रहें।