सिद्धार्थनगर : 10 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम होममेड अगरबत्ती मेकर का समापन
दैनिक बुद्ध का संदेश
सिद्धार्थनगर। भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान सिद्धार्थनगर के द्वारा 10 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम होममेड अगरबत्ती मेकर का समापन किया गया। इस प्रशिक्षण में प्रतिभाग करने वाली सभी प्रशिक्षणार्थियों को समापन कार्यक्रम में निदेशक भावना जायसवाल के द्वारा सहभागिता प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। साथ ही उनके द्वारा प्रशिक्षणार्थियों से इस प्रशिक्षण के बारे में जानकारी ली गई तथा भविष्य में अपना कार्य ईमानदारी से करने व आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया गया। आरसेटी की निदेशक के द्वारा सभी प्रशिक्षणार्थियो को मुद्रा लोन के तीनों कैटेगरी- शिशु, किशोर और तरुण के विषय मे बताया गया और इसे प्राप्त करने हेतु लगने वाले आवश्यक दस्तावेजो के बारे में भी जानकारी दी गयी साथ ही निदेशक भावना जायसवाल के द्वारा एसबीआई ईदृमुद्रा द्वारा त्वरित ऋण प्राप्त कर सकते हैं और अपना स्वरोजगार शुरू कर सकते हैं, अंत में उनके उज्ज्वल भविष्य हेतु शुभकामनाएं दी गई। इस अवसर पर संस्थान के संकाय पवन प्रजापति, आलोक सिंह, सोनू यादव, सुनील यादव, रामराज, रोहन आदि मौजूद रहे।