गोरखपुर : टैबलेट पाकर खिले बच्चो के चेहरे
दैनिक बुद्ध का संदेश
गोला/गोरखपुर। क्षेत्र के रामदास भागवती प्रसाद प्राइवेट आईटीआई दुबौली में छात्रओं को टैबलेट वितरण किया गया। टैबलेट पाकर छात्रओं के चेहरे खिले नजर आए। आईआईटी के प्रधानाचार्य शक्तिधर चौबे द्वारा आईटीआई के विद्यार्थियों को टैबलेट वितरण किया गया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि छात्र टैबलेट के जरिए तकनीकी से जुड़कर अपनी शिक्षा विभिन्न आयामों व देश दुनिया की तमाम खबरों से जुड सकें। आज के युग में टैबलेट हर व्यक्ति के लिए लाभकारी है। आप लोगों को जो टैबलेट वितरित किये जा रहे है उसका प्रयोग केवल अच्छे कार्य व पढ़ाई के लिए करें। उन्होंने कहा कि इस युग में अगर कोई भी छात्र तकनीकी में पीछे रहेगा तो उसका सर्वांगीण विकास नहीं हो पाएगा। अतः शासन की मंशा है कि आज के युग तकनीकी के क्षेत्र में आगे होगा तो ही आगे बढेगा। उन्होंने पढ़ने वाले विद्याथियों धन्यवाद दिया टैबलेट प्राप्त कर सभी छात्र उत्साहित और प्रफुल्लित दिखे।इस अवसर पर मुख्यरूप से अरुण कुमार संदीप राय अंकित विकेश विपिन सहित स्टाफ व छात्र मौजूद रहे।