गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर

सिद्धार्थनगर : मुख्य विकास अधिकारी ने विकास खण्ड बांसी कार्यालय परिसर का किया औचक निरीक्षण

दैनिक बुद्ध का संदेश
बांसी/सिद्धार्थनगर। मुख्य विकास अधिकारी जयेंद्र कुमार द्वारा विकास खण्ड बांसी कार्यालय परिसर का मंगलवार को औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय खण्ड विकास अधिकारी बांसी कुमार कार्तिकेय मिश्रा सहित लेखाकार, बी0एम0एम0, कम्प्यूटर आपरेटर आदि उपस्थित पाये गये। कार्यालय के सभी पटल पर अभिलेखों का रख-रखाव एवं पत्रावली का अवलोकन किया गया। स्थापना पटल, लेखा पटल, महात्मा गांधी नरेगा सेल का अवलोकन किया गया। लेखा पटल पर ग्रान्ट रजिस्टर के अवलोकन में पाया गया कि अधिकांश योजनाओं की धनराशि विकास खण्डस्तर पर अवशेष पड़ी है, जिसके नियमानुसार सम्बन्धित विभाग को वापस करने के निर्देश दिये गये। राज्य वित्त केंद्रीय वित्त से कराये गये निर्माण कार्य की पत्रावली में नोटशीट पर एवम एमबी पर जे0ई0 व सभी के नाम पदनाम सहित मुहर लगने के निर्देश दिया गया। भुगतान के पूर्व सत्यापन कराने के निर्देश दिया गया। मनेरगा सेल में ग्राम पंचायत कदमहवा में आंगनबाडी केन्द्र निर्माण की पत्रावली का अवलोकन किया गया। केन्द्र पर रैम्प नही बना पाया गया। सीआईबी सहित पूर्ण कार्य की फ़ोटो लगा पाया गया। चालू वित्तीय वर्ष में कार्य की पत्रावली समयान्तर्गत स्वीकृत करने के निर्देश दिया गया। खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया कि महात्मा गांधी नरेगा योजना के अन्तर्गत निर्धरित 8.4.9 के मानक एवं सभी पत्रावली में आवश्यक चेक लिस्ट के अनुसार अभिलेख संरक्षित किया जायें। सहायक विकास अधिकारी पंचायत के कार्यालय में राज्य वित्त एवं 15वां वित्त से करायें गये कार्यों का मस्टर रजिस्टर तैयार करने तथा पत्रावली संरक्षित करने सम्बन्धी कार्य का निरीक्षण किया गया। व्यक्तिगत शौचालय निर्माण, रेट्रोफिटिग कार्य, ओडीएफ प्लस की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिया गया।

Related Articles

Back to top button