गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
Uncategorized

कवियों ने राष्ट्र वाद पर सुनाई एक से बढ़कर एक रचनाएँ

आजादी के अमृत महोत्सव पर्व पर ऊर्जांचल में हुआ अखिल भारतीय कवि सम्मेलन अनपरा (सोनभद्र)। ऊर्जांचल जन कल्याण समिति के तत्वाधान में शनिवार को देर शाम घर-घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत आजादी का अमृत महोत्सव मनाया गया। इस दौरान अनपरा तापीय परियोजना के ऑडिटोरियम में आयोजित अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में देश के कई हिस्सों के नामचीन कवियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। आजादी के अमृत महोत्सव की 75 वीं वर्षगांठ पर ऊर्जांचल जन कल्याण समिति के तत्वाधान में हुए अखिल भारतीय कवि सम्मेलन की अध्यक्षता आरसी श्रीवास्तव मुख्य महाप्रबंधक अनपरा ने की वही बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री संजीव गोंड़ जी और विशिष्ट अतिथियों में पुलिस क्षेत्राधिकारी पिपरी प्रदीप सिंह चंदेल, नगर पंचायत अनपरा के अधिशासी अधिकारी भारत सिंह एवं लैंकों के वरिष्ठ उप महाप्रबंधक नित्यानंद तिवारी मौजूद रहे। कवि सम्मेलन में हास्य व्यंग, श्रृंगार और वीर रस के कवियों ने एक से बढ़कर एक रचनाएं पढ़ी और खचाखच भरे ऑडिटोरियम के श्रोताओं तालियां बटोरी। इस अवसर पर जनपद के विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रमुख नेताओं समेत बुद्धिजीवी, पत्रकार, समाजसेवी, अभियंता, चिकित्सक, मातृशक्तियां एवं युवा कवि सम्मेलन की सफलता के साक्षी बने। कार्यक्रम में पधारे कवियों में मेरठ के नामचीन कवि सत्यपाल सप्तम, कोटा राजस्थान से सैनिक कवि नरेश निर्भय, मोक्ष नगरी काशी से हास्य कवि अनिल चौबे, गोरखपुर से गीत ग़ज़ल की मशहूर कवयित्री सत्यम बजाज शर्मा जहां पधारी थी वही कार्यक्रम का संचालन एवं संयोजन देश की प्रख्यात गीतकार कवयित्री डॉ रचना तिवारी ने किया। गौरतलब हो कि गीतकार डॉ रचना तिवारी ने अमृत महोत्सव के संदर्भ में कई रचनाएं पढ़ी साथ ही उनके संचालन को भी बहुत सराहा गया। शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन तथा मेरठ से पधारे कवि सत्यपाल सत्यम जी की वाणी बंदना से हुआ। तदुपरांत राष्ट्रवाद के शिखर कवि नरेश निर्भीक ने सैनिक वह होता है जो हम सब की खातिर जीता है, हम पीते हैं बिसलेरी वहीं वह पिघलाकर पीता है। पंक्तियां पढी तो पूरा सभागार तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। हास्य के धमाका कवि अनिल चौबे ने एक से एक बढ़कर हास्य की रचनाएं पढ़ी सत्यम अदा शर्मा ने देशभक्ति से ओतप्रोत रचनाओं से मुक्त कौन से सबका मन मोहा सोनभद्र की गीतकार रचना तिवारी ने घर घर में तिरंगा होगा, हर घर में तिरंगा होगा यह भारत रंगा होगा। गीत पढ़कर पूरे सभागार को झूमने पर मजबूर कर दिया कार्यक्रम को सफल बनाने में आयोजन समिति के महासचिव समाजसेवी केसी जैन, अध्यक्ष आरडी सिंह, वरिष्ठ पत्रकार अतुल शाह, नगर महामंत्री प्रमोद शुक्ला, पूर्व ब्लाक प्रमुख संजय यादव सहित समिति के अन्य सदस्यों का विशेष योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button