सिद्धार्थनगर : ब्लॉक सभागार में किसान गोष्ठी आयोजित
दैनिक बुद्ध का संदेश
उसका बाजार/सिद्धार्थनगर। मंगलवार को उसका ब्लॉक सभागार में किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी मे मुख्य अतिथि के रूप में बीडीओ अरुण कुमार पाण्डेय मौजूद रहे। किसान गोष्ठी कार्यक्रम में बाढ़ में बर्बाद हुए किसान के फसल की क्षतिपूर्ति के लिए कृषि विभाग द्वारा मिनीकिट दिया गया। कृषि अधिकारी अभिनव सिंह ने किसानों को जानकारी देते हुए कहा कि इस समय बरसात हो रही है। किसान अपने खेत में खर पतवार को समय से खरपतवार नाशक दवा डालकर नष्ट करे साथ में किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि और सरकार द्वारा चलाए जा रहे सोलर पंप योजना के बारे में भी जानकारी दी गई। उद्यान विभाग के अधिकारी पी एन राम ने किसानों को जानकारी देते हुए कहा कि किसानों के लिए उद्यान विभाग में प्याज का बीज उपलब्ध है। किसान प्याज का बीज ले और इसका अनुदान भी उद्यान विभाग के द्वारा किसानों को दिया जाएगा। इस कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि राम भरोस चौहान, जगदीश जायसवाल, संजय दूबे, प्रशांत वर्मा, वीरेंद्र, अभिषेक, रणवीर आदि लोग मौजूद रहे।