अधीक्षक ने आयुष्मान आरोग्य मंदिर टेंडवा बसंतापुर का किया औचक निरीक्षण
ब्यूरो दैनिक बुद्ध का सन्देश
बहराइच। शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तेजवापुर अधीक्षक डॉ अभिषेक अग्निहोत्री ने आयुष्मान आरोग्य मन्दिर टेंडवा बसंतापुर का औचक निरीक्षण किया। जिसमे वहाँ तैनात सीएचओ प्रतिक्षा सिंह उपस्थित व एएनएम श्वेता कुमारी अनुपस्थित मिली ; जिनका स्पष्टीकरण माँगा गया | अधीक्षक डॉ अभिषेक अग्निहोत्री ने सेंटर पर इनवर्टर न होने पर सीएचओ प्रतीक्षा सिंह को निर्देशित किया कि आगामी दो कार्य दिवसो मे सेंटर पर इनवर्टर लगवाकर हमे सूचित करे तथा पीने के पानी हेतु समुचित व्यवस्था करे तथा आने वाले मरीजो को बेहतर स्वास्थ्य सेवाओ को पहुँचाने, शत् प्रतिशत् लोगों की आभा आईडी व पात्र लोगों को आयुष्मान कार्ड से, क्षय रोग के लक्षण युक्त लोगों की जांच व उपचार, व आने वाले लोगों मरीजो अधिक से अधिक ई-संजीवनी के माध्यम से चिकित्सक परामर्श के अनुसार लोगों का इलाज करने हेतु निर्देशित किया गया।