देवरिया : भारत स्काउट और गाइड उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में प्रधानाचार्य की कार्यशाला संपन्न
दैनिक बुद्ध का संदेश
देवरिया। भारत स्काउट और गाइड के तत्वधान में सीबीएसई विद्यालयों के प्रधानाचार्ययों की एक दिवसीय कार्यशाला मुख्य विकास अधिकारी एवं जिला मुख्य आयुक्त के निर्देशानुसार सोमवार को सनबीम स्कूल देवरिया में संपन्न हुआ कार्यशाला में मुख्य अतिथि सहायक प्रदेशिक संगठन आयुक्त बस्ती मंडल नौशाद अली सिद्दीकी ने कहा की विद्यालयों में यूनिट गतिशील बनाकर बच्चों को राज्यपाल व राष्ट्रपति पुरस्कार दिलाया जा सकता है। विशिष्ट अतिथि सहायक प्रदेशिक संगठन आयुक्त गोरखपुर मंडल शिव प्रताप सिंह ने कहा कि सीबीएसई विद्यालयों के प्रत्येक बच्चे तक स्काउट गाइड की शिक्षा पहुंचना आवश्यक है। कार्यशाला में जिला गाइड आयुक्त गीता कुमारी ने स्काउट गाइड की शिक्षा की आवश्यकता पर प्रकाश डाला।
कार्यशाला में जिला आयुक्त स्काउट कैप्टन हरिकेश सिंह, जिला सचिव आशुतोष साह, जिला आयुक्त एवं नोडल सीबीएसई स्कूल विजेंद्र शुक्ला, प्रधानाचार्य सरस्वती विद्या मंदिर देवरिया अनिरुद्ध सिंह, जिला संगठन आयुक्त नरसिंह कुमार सिंह ने अपने विचारों से अवगत कराया कार्यशाला में दल पंजीकरण, नवीनीकरण, प्रगतिशील प्रशिक्षण, शिक्षक प्रशिक्षण सहित स्काउट गाइड के कार्यक्रमों पर विस्तार से प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम में प्रबंधक अवनीश मिश्रा, प्रधानाचार्य अरविंद शुक्ला, सूरज चंद्रा, रवि शंकर मिश्र, आनंद गुप्ता, चंदन जायसवाल, संतोष कुमार मिश्रा, नंद गोपाल, प्रेम कुमार शाह अनीता मिश्रा, अंजू सिंह आदि मौजूद रहे।