महराजगंज : शोक सभा कर मुलायम सिंह यादव को दी गयी श्रद्धांजलि
दैनिक बुद्ध का संदेश
महराजगंज। भारत नेपाल सीमा पर स्थित आदर्श नगर पंचायत सोनौली में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शोक सभा कर गहरा दुख जताते हुए समाजवादी पार्टी के संस्थापक उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं भारत सरकार के पूर्व रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी। सोनौली नगर पंचायत के समाजवादी नेता यूवजनसभा के निववर्तमान प्रदेश सचिव बैजू यादव ने सपा कैंप कार्यालय परआयोजित शोक सभा में धरती पुत्र मुलायम सिंह यादव के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए कहां की नेताजी राजनीति के एक ऐसे पुरोधा थे जिन्हें कभी भुलाया नहीं जा सकता।
इस मौके पर बड़ी संख्या में उपस्थित लोगों ने मुलायम सिंह यादव के चित्र पर पुष्प अर्पित किया और उन्हें नम आंखों से श्रद्धांजलि देते हुए उनकी आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन धारण कर ईश्वर से प्रार्थना की। शोक सभा में मुख्य रूप से कमलेश मणि त्रिपाठी, जिला पंचायत सदस्य बाबू राम यादव, दिलीप यादब, सुदामा यादव, राजू मद्देशिया, नीरज गुप्ता, रमाचल,दिनेश यादव, गंगा प्रजापति, दुर्गेश गिरी, नन्दकिशोर यादव, बबलू यादव, पशुपति वर्मा, दुर्गेश सहानी, उस्मान गनी, कमरुद्दीन, जय हिन्द, हरिश्चन्द्र चौहान, दिनेश सहानी, घनश्याम पासवान, सत्यम यादव, रियाज़ अहमद सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे ।