गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर

सिद्धार्थनगर : बहुजन समाज पार्टी अब परिवारवाद पार्टी बन गई है- धु्रव चंद्र चौहान

दैनिक बुद्ध का संदेश
बांसी,सिद्धार्थनगर। काशीराम के मिशन से कुमारी मायावती भटक चुकी हैं। बहुजन समाज पार्टी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने पार्टी को परिवारवाद पार्टी बना दिया है। उक्त बातें एक विज्ञप्ति में अखिल भारतीय बेलदार महासभा के जिला अध्यक्ष, बसपा के पूर्व सेक्टर अध्यक्ष तथा नगर पालिका परिषद बांसी के सभासद धु्रव चंद्र चौहान ने कहा है कि बहुजन समाज पार्टी को चलाने के लिए काशीराम के प्रति समर्पण का भाव रखने वाले कार्यकर्ता आज भी मौजूद हैं।

पार्टी के निष्ठावान दलित कार्यकर्ताओ को नजर अंदाज करके, अपने परिवार के लोगों को उत्तराधिकारी घोषित करके मायावती ने यह साबित कर दिया है कि वह दलितों पिछड़ों की हितैषी नहीं है। जबकि कई जनसभा में उन्होंने कहा था कि हमारी पार्टी परिवार पर निर्भर नहीं है। धु्रव चंद्र चौहान ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही एक ऐसे व्यक्ति हैं जो अपने परिवार को नजर अंदाज करके अपने संपूर्ण जीवन को अपने देश के प्रति समर्पित कर दिए हैं। नरेंद्र मोदी ही भारत के अखंडता को कायम रखने में सक्षम है।

Related Articles

Back to top button