गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
सोनभद्र

जल गुणवत्ता हेतु कार्यशाला का हुआ आयोजन,, सोनभद्र

राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन नमामि गंगे तथा ग्रामीण जलापूर्ति विभाग उत्तर प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश जल निगम ग्रामीण जनपद सोनभद्र के विकास खंड कर्मा में शनिवार को जल जीवन मिशन हर घर जल योजना के अंतर्गत जल गुणवत्ता हेतु विकास खंड स्तर पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में विकास खंड के खण्ड विकास अधिकारी सुरेश कुमार मौर्या ,सहायक विकास अधिकारी सुनील कुमार यादव,एडीओ आईएसबी अनंत कुमार सिंह,बीडीसी रामसजीवन त्रिपाठी बीडीओ, बाबू विंध्यवासिनी मिश्रा, ग्राम प्रधान रामानंद मौर्या रहे, बीडीओ द्वारा बताया गया कि फसलों की सिंचाई करे सिंचाई के लिए नालियों को पक्का करें तथा बागवानी हेतु सिंचाई में जो हमारे घर का पानी गंदा होता है उससे करें आज पानी की जो विकट स्थिति आई है इसके लिए हम लोग स्वयं जिम्मेदार हैं आज इस कार्यशाला में हमें शपथ लेंगे कि आज से प्रतिदिन पानी बचाएंगे कम से कम 10 लीटर पानी बचाएंगे इसके लिए प्रमुख ने संस्था इन्फोटेक सॉल्यूशन लखनऊ वी विकासखंड के समस्त ग्राम पंचायत से आए हुए आंगनबाड़ी कार्यकर्ती पंचायत सहायक, प्रधान, ग्राम पंचायत अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी को निर्देशित करते हुए शपथ ग्रहण का कार्यक्रम कराया और गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर गांव की ओर रवाना किया कि गांव-गांव जाकर टीम को गांव से पूरा सपोर्ट वर्ष सार्वजनिक स्थानों पर प्रोग्राम को करने हेतु प्रेरित करते हुए कार्यक्रम की सराहना की बीडीओ  ने कहा कि कार्यक्रम बहुत अच्छा है और इसको कंटीन्यूअस होना चाहिए इस मौके पर इन्फोटेक सॉल्यूशन के जिला परियोजना समन्वयक अतुल सिंह, सीता सिंह, अनिल सिंह, अनुराग पीएमसी राज प्रशिक्षक के रूप में अनिल सिंह द्वारा जल जांच कर जल जांच से होने वाली बीमारियों के बारे में विस्तृत चर्चा करते हुए बताया गया साथ ही संस्था द्वारा जलपान की भी व्यवस्था उपलब्ध कराई गई।

Related Articles

Back to top button